नई दिल्ली: ट्रेडलाइन द्वारा इकट्ठ किए गए विश्लेषकों के अनुमान के मुताबिक, निफ्टी माइक्रोकौप 250 इंडेक्स में कई शेयरों में अगले साल मजबूत मुनाफा होने की उम्मीद है. इस लिस्ट में राजेश एक्सपोर्ट्स, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियां सबसे शीर्ष पायदान पर है. ये शेयर निवेशकों को 100 प्रतिशत से लेकर 230 प्रतिशत तक संभावित रिटर्न अपने निवेशकों को दे सकते हैं. Rajesh Exportsराजेश एक्सपोर्ट्स के शेयर के लिए एक्सपर्ट्स ने 600 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. इसका करेंट मार्केट प्राइस 182 रुपये हैं. यह शेयर निवेशकों को 230 प्रतिशत तक का रिटर्न एक साल में दें सकता है. Strides Pharmaस्ट्राइड्स फार्मा के शेयर पर 2 एक्सपर्ट्स ने 'स्ट्रॉन्ग बाय' की कॉल दी है. इसका करेंट मार्केट प्राइस 635 रुपये हैं. एक्सपर्ट्स ने इसके लिए 1472 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. यह शेयर निवेशकों को 132 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है. Paisalo Digitalपैसालो डिजिटल के शेयर पर 1 एक्सपर्ट्स ने 'स्ट्रॉन्ग बाय' की कॉल दी है. इसका करेंट मार्केट प्राइस 32 रुपये हैं. एक्सपर्ट्स ने इसके लिए 74 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. यह शेयर निवेशकों को 131 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है. Sterlite Technologiesस्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के शेयर पर 2 एक्सपर्ट्स ने 'स्ट्रॉन्ग बाय' की कॉल दी है. इसका करेंट मार्केट प्राइस 59 रुपये हैं. एक्सपर्ट्स ने इसके लिए 133 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. यह शेयर निवेशकों को 123 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है. Pearl Globalपर्ल ग्लोबल के शेयर पर 1 एक्सपर्ट्स ने 'स्ट्रॉन्ग बाय' की कॉल दी है. इसका करेंट मार्केट प्राइस 943 रुपये हैं. एक्सपर्ट्स ने इसके लिए 2083 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. यह शेयर निवेशकों को 122 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है.अस्वीकरण : इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी का प्रतिनिधित्व नहीं करते. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टिफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.
You may also like
Nokia XR30 Rumored to Launch Soon in India with Rugged Design and 5G Support
अफीम की खेती का भंडाफोड़, 560 पौधे बरामद, एक गिरफ्तार
घटिया मोबाइल मामले में पीएम के आदेश के बाद हड़कंप-जेपी
भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के पास हरिबुधा गांव में एमिटी मीटिंग आयोजित की
मोदी सरकार जाति जनगणना के माध्यम से ऐतिहासिक अन्याय को सुधार रही है: पूर्व मंत्री