अगली ख़बर
Newszop

फिर से उड़े Defence Stocks! अपोलो माइक्रो सहित 1 दर्जन डिफेंस शेयरों में तेजी, जानें इस रफ्तार का राज़

Send Push
नई दिल्ली: फ्राइडे 12 सितंबर को डिफेंस सेक्टर की कंपनियों अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, जीआरएसई, पारस डिफेंस, एमटीएआर टेक, मजगांव डॉक, आस्त्र माइक्रोवेव के शेयरों में आज 5% से लेकर के 8% तक की बड़ी तेजी देखने को मिली है। वहीं दूसरी तरफ बीईएमएल, कोचीन शिपयार्ड, भारत डायनेमिक्स, एचएएल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, मिश्रा धातु निगम, डेटा पैटर्न, सोलर इंडस्ट्रीज और ज़ेन टेक जैसे कंपनियां के शेयरों में भी 2% से लेकर के 4% तक की तेजी देखने को मिली है।



आज का टॉप गेनर आज सबसे अच्छा परफॉर्मेंस करने वाला डिफेंस स्टॉक अपोलो माइक्रो सिस्टम्स था जो 8% उछल करके 321 रुपए के लेवल पर चला गया है पिछले तीन कारोबारी सेशन में यह शेयर 17% चल चुका है। दूसरी तरफ एमटीएआर टेक का शेयर पिछले 3 दिन में 14% रिटर्न देकर के अलग ही तबाही मचा रहा है। एमटीएआर शेयर की मौजूदा तेजी के पीछे मुख्य कारण कंपनी को मिले 386 करोड़ रुपए के फ्रेश ऑर्डर को माना जा रहा है।



ओवरऑल डिफेंस सेक्टर के शेयरों में तेजी की कुछ बड़ी वजहें ये है–

1– इन्वेस्टर्स उम्मीद कर रहे हैं कि डिफेंस के ऊपर सरकारी खर्च और सरकार की तरफ से नए ऑर्डर्स आगे भी जारी रहेंगे। जिसका सीधा फायदा डिफेंस सेक्टर की कंपनियों को मिलेगा। जिससे कई सालों तक रेवेन्यू आता रहेगा। जिस वजह से इनके शेयरों में दिलचस्पी बढ़ी हुई है।



2– दूसरे प्रमुख वजह सरकार की लॉन्ग टर्म के लिए स्वदेशीकरण पर फोकस को माना जा रहा है। दरअसल, इंडियन गवर्नमेंट देश में ही बने डिफेंस के प्रोडक्ट और उनसे जुड़े उपकरण आदि को बढ़ावा देना चाहती है जिसके लिए वह देसी कंपनियों को ऑर्डर्स देकर प्रोत्साहित कर रही है। यह फैक्टर भी इन्वेस्टर्स की रुचि बढ़ने का कारण है।



3– डिफेंस सेक्टर के कुछ कंपनियों के स्टॉक में तेजी की वजह उनको मिल रहे बड़े ऑर्डर्स और डील को माना जा रहा है। इसके अलावा कई कंपनियां अपने बिजनेस को और अधिक बढ़ने के लिए टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर समझौते कर रही हैं। जो निवेशकों का ध्यान खींच रहा है।



एक्सपर्ट की रायअवनीश अग्रवाल जो प्रभुदास लीलाधर के हेड रिसर्च है उनका कहना है कि अगर आप 2 से 3 साल के नजरिए से लॉन्ग टर्म देख रहे हैं तो भारतीय मार्केट में इस समय डिफेंस स्टॉक सबसे मजबूत और टिकाऊ स्ट्रक्चरल दाव के तौर पर नजर आ रहे हैं।



वेलेंटिस एडवाइजर्स के ज्योतिवर्धन जयपुरिया का कहना है कि डिफेंस सेक्टर लॉन्ग टर्म संभावनाएं रखता है। डिफेंस सेक्टर एक स्ट्रक्चरल स्टोरी है जोकि स्वदेशीकरण के लिए सरकार की तरफ से मिल रहे प्रोत्साहन की वजह से संचालित है। कंपनियों के मजबूत ऑर्डर बुक और स्थिर प्रॉफिटेबिलिटी इसे लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए आकर्षक बनाती है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें