शेयर मार्केट में बुधवार को ऊपरी लेवल से बिकवाली का दबाव आया और निफ्टी की क्लोज़िंग 25500 के लेवल से नीचे जाकर 25453 के लेवल पर हुई. इस बीच कुछ स्टॉक में तेज़ी जारी रही. एशियन पेंट्स के शेयर प्राइस बुधवार को चर्चा में रहे.
नेगेटिव खबर से एशियन पेंट्स के शेयर बुधवार को 2% की गिरावट के साथ गैपडाउन खुले, लेकिन बाज़ार खुलते ही 2,327.00 रुपए के डे लो लेवल से स्टॉक ने रिकवरी दिखाई और पूरे दिन चार्ट पर ग्रीन कैंडल बनीं. दिन के अंत में एशियन पेंट्स के शेयर 2% की तेज़ी के साथ 2419 के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 2.32 लाख करोड़ रुपए है.
एशियन पेंट्स के स्टॉक में पिछले कुछ दिनों से पॉज़िटिव खबरें चल रही हैं, जिसके प्रभाव में Asian Paints Ltd के शेयर प्राइस तेज़ी में हैं. 16 जून के ट्रेडिंग सेशन से स्टॉक में 2170 रुपए के लेवल से खरीदी आई और तब से लेकर अब तक 10% से अधिक की तेज़ी आई है.
डेली चार्ट पर बुलिश स्ट्रक्चरAsian Paints के शेयर प्राइस पिछले 13 ट्रेडिंग सेशन से बढ़त में हैं और जिस रफ्तार से इनमें तेज़ी देखी जा रही है, वह बताती है कि स्टॉक और आगे जा सकता है. पिछले कुछ माह एशियन पेंट्स के स्टॉक के लिए गिरावट वाले रहे हैं और अब निचले लेवल से स्टॉक में लगातार बाइंग आ रही है, जो वैल्यू इन्वेस्टिंग का संकेत देती है.
एशियन पेंट्स के डेली चार्ट पर आरएसआई 70 है, जो स्टॉक में स्ट्रेंथ बताता है. एशियन पेंट्स में रिस्ट्रेसमेंट आ सकता है,लेकिन यह स्टॉक 2500 रुपए तक जा सकता है.
पिछले दिनों की तेज़ी के बावजूद एशियन पेंट्स के शेयर डाउनट्रेंड में हैं. जबतक यह स्टॉक 2500 रुपए के लेवल को पार नहीं कर जाता है, तब तक यह डाउन ट्रेंड में रहेगा. स्टॉक प्राइस अब भी 200 सिंपल मूविंग एवरेज से नीचे है, इसलिए यह डाउन ट्रेंड में है. 2500 रुपए के लेवल से ऊपर निकलने पर स्टॉक में प्राइस 200 एसएमए से ऊपर जाने पर अपट्रेंड में आ जाएगा.
एशियन मेंट्स में कुछ महत्वपूर्ण घटनाक्रम हो रहाअ है जो शेयर प्राइस को ऊपर की ओर पुश कर रहा है. आने वाले दिनों में इस स्टॉक में और तेज़ी देखी जा सकती है. लगातार बढ़त के कारण स्टॉक में नीचे की ओर कई सपोर्ट लेवल बन गए हैं. इसमें इमिजेट सपोर्ट लेवल2380 रुपए का है.
नेगेटिव खबर से एशियन पेंट्स के शेयर बुधवार को 2% की गिरावट के साथ गैपडाउन खुले, लेकिन बाज़ार खुलते ही 2,327.00 रुपए के डे लो लेवल से स्टॉक ने रिकवरी दिखाई और पूरे दिन चार्ट पर ग्रीन कैंडल बनीं. दिन के अंत में एशियन पेंट्स के शेयर 2% की तेज़ी के साथ 2419 के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 2.32 लाख करोड़ रुपए है.
एशियन पेंट्स के स्टॉक में पिछले कुछ दिनों से पॉज़िटिव खबरें चल रही हैं, जिसके प्रभाव में Asian Paints Ltd के शेयर प्राइस तेज़ी में हैं. 16 जून के ट्रेडिंग सेशन से स्टॉक में 2170 रुपए के लेवल से खरीदी आई और तब से लेकर अब तक 10% से अधिक की तेज़ी आई है.
डेली चार्ट पर बुलिश स्ट्रक्चरAsian Paints के शेयर प्राइस पिछले 13 ट्रेडिंग सेशन से बढ़त में हैं और जिस रफ्तार से इनमें तेज़ी देखी जा रही है, वह बताती है कि स्टॉक और आगे जा सकता है. पिछले कुछ माह एशियन पेंट्स के स्टॉक के लिए गिरावट वाले रहे हैं और अब निचले लेवल से स्टॉक में लगातार बाइंग आ रही है, जो वैल्यू इन्वेस्टिंग का संकेत देती है.
एशियन पेंट्स के डेली चार्ट पर आरएसआई 70 है, जो स्टॉक में स्ट्रेंथ बताता है. एशियन पेंट्स में रिस्ट्रेसमेंट आ सकता है,लेकिन यह स्टॉक 2500 रुपए तक जा सकता है.
पिछले दिनों की तेज़ी के बावजूद एशियन पेंट्स के शेयर डाउनट्रेंड में हैं. जबतक यह स्टॉक 2500 रुपए के लेवल को पार नहीं कर जाता है, तब तक यह डाउन ट्रेंड में रहेगा. स्टॉक प्राइस अब भी 200 सिंपल मूविंग एवरेज से नीचे है, इसलिए यह डाउन ट्रेंड में है. 2500 रुपए के लेवल से ऊपर निकलने पर स्टॉक में प्राइस 200 एसएमए से ऊपर जाने पर अपट्रेंड में आ जाएगा.
एशियन मेंट्स में कुछ महत्वपूर्ण घटनाक्रम हो रहाअ है जो शेयर प्राइस को ऊपर की ओर पुश कर रहा है. आने वाले दिनों में इस स्टॉक में और तेज़ी देखी जा सकती है. लगातार बढ़त के कारण स्टॉक में नीचे की ओर कई सपोर्ट लेवल बन गए हैं. इसमें इमिजेट सपोर्ट लेवल2380 रुपए का है.
You may also like
शहरी निकायों को अधिक उत्तरदायी और पारदर्शी बनाया जाना चाहिए : ओम बिरला
मॉयल ने जून में रिकॉर्ड 1.68 लाख टन मैंगनीज अयस्क का किया उत्पादन
आजमगढ़ में अखिलेश यादव के कार्यक्रम में मंच के पास पहुंचा युवक, जानिए उसके बाद क्या हुआ?
वरिष्ठ नौकरशाह एपी दास जोशी खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के सचिव नियुक्त
पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बदमाश