Next Story
Newszop

8 सितंबर को मुंबई में बैंक क्यों रहने वाले हैं बंद? सरकार ने की खास घोषणा, जानें क्या है कारण

Send Push
बैंक जाने से पहले बैंक हॉलिडे के बारे में जरूर पता कर लेना चाहिए. खासकर फेस्टिव सीजन के दौरान बैंकों की छुट्टियों का खास ख्याल रखना चाहिए. आने वाले दिन भी त्योहारों से भरे रहने वाले हैं. ऐसे में अगर आप बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले अपने शहर के बैंक हॉलिडे के बारे में जरूर जान लें. भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI द्वारा पहले से ही बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी कर दी जाती है, जिसमें अलग अलग शहरों को बैंक हॉलिडे के बारे में जानकारी होती है.





आपको बता दें कि कल यानी 8 सितंबर सोमवार को देश के एक शहर में बैंक बंद रहने वाले हैं. बैंकों की यह छुट्टी RBI ने नहीं बल्कि उस शहर की सरकार ने दी है. आइए जानते हैं.



8 सितंबर बैंक हॉलिडेकल यानी 8 सितंबर सोमवार को केवल मुंबई शहर को छोड़कर देश के सभी शहरों में बैंक खुले रहने वाले हैं. RBI ने ईद-ए-मिलाद के चलते मुंबई में 5 सितंबर को बैंकों की छुट्टी दी थी लेकिन सरकार ने 5 सितंबर को छुट्टी ना मनाकार इस छुट्टी को 8 सितंबर को मनाने का फैसला लिया है. इस बात की जानकारी राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस हफ्ते बुधवार को ही दे दी थी. ऐसे में कल यानी 8 सितंबर को मुंबई में बैंक बंद रहने वाले हैं.



मुंबई में क्यों है कल 8 सितंबर को बैंक हॉलिडेदरअसल, मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद-ए-मिलाद का जुलूस 8 सितंबर को निकाला जाएगा. इसी कारण से 8 सितंबर को बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं 6 सितंबर को गणपति विसर्जन था. ऐसे में भीड़ को कम करने के लिए सरकार ने 5 सितंबर की छुट्टी को 8 सितंबर को शिफ्ट कर दिया. ऐसे में मुंबई में 5 सितंबर को छुट्टी नहीं थी बल्कि यह छुट्टी 8 सितंबर को शिफ्ट कर दी गई.

Loving Newspoint? Download the app now