नई दिल्ली: सोमवार को शेयर मार्केट में तेज़ी देखने को मिली. एक तरफ निफ्टी 114 अंकों की तेज़ी के साथ 24461 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स ने 295 अंकों की बढ़ोतरी के साथ क्लोज़िंग दी.इस दौरान सोमवार को कुछ लिस्टेड कंपनियों ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया. अब जब मंगलवार को मार्केट खुलेगा तो इन स्टॉक में एक्शन देखने को मिल सकता है. Mahindra and Mahindraमहिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने मार्च क्वार्टर के दौरान स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट के तौर पर सालाना आधार पर 22 फ़ीसदी की बढ़त के साथ 2437 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट किया है. मार्च क्वार्टर के दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 24 फ़ीसदी की सालाना दर से बढ़कर के 31609 करोड रुपए पहुंच गया है. प्रॉफिट और रेवेन्यू के आंकड़े बाजार के अनुमान से ज़्यादा हैं.इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड ने हर एक शेयर पर 25.30 रुपए के हिसाब से डिविडेंड देने का सिफारिश की है. डिविडेंड के लिए Mahindra And Mahindra Ltd कंपनी ने आगामी 4 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर चुना है. Coforgeटेक कंपनी कोफोर्ज ने सोमवार को समाप्त तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान किया, जिसमें कंपनी ने कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में साल-दर-साल पर 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की, जो कि 261 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 223.7 करोड़ रुपये था.वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्य 47 प्रतिशत बढ़कर 3,409.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,318.4 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड ने प्रति इक्विटी शेयर 19 रुपये का चौथा अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया. Indian Hotelsटाटा समूह के स्वामित्व वाली आईसीएचएल ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में टैक्स के बाद प्रॉफिट (पीएटी) में सालाना आधार पर 28.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 438.33 करोड़ रुपये थी.वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 2425 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 1905 करोड़ रुपये से 27.3 प्रतिशत ज़्यादा है.इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड ने 2.25 रुपए के डिविडेंड की सिफारिश की है, जो आगामी वार्षिक आम बैठक में सदस्यों की मंजूरी के अधीन है.
You may also like
नेपाल में क्यों की जाती है कुत्तों की पूजा , जानें यहाँ 〥
चाणक्य के अनुसार- जब भी करें ये 4 काम तब नहाना है बेहद जरूरी, वरना हो जाएंगे बर्बाद। 〥
Wamiqa Gabbi की नई फिल्म Bhool Chuk Maaf और Akshay Kumar के साथ Bhooth Bangla
आरबीआई का नोटिस: 200 रुपये के नोटों पर उठ रहे सवाल
भूखे मर जाना लेकिन शनिवार को गलती से भी न खाएं ये चीजें, वरना रुठ जाएंगे शनिदेव, झेलनी पड़ सकती हैं ढेरों परेशानियां। 〥