Next Story
Newszop

Varun Dhawan: बॉलीवुड के चार्मिंग हीरो की करोड़ों की नेटवर्थ और शानदार लाइफस्टाइल पर डालें एक नजर!

Send Push
नई दिल्ली: बॅालीवुड एक्टर वरुण धवन आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे है. इस खास मौके पर जानिए वरुण के आलीशान घर से लेकर शानदार कारों का कलेक्शन. 38 साल के वरुण धवन अपनी एक फिल्म के लिए कितना चार्ज लेते है क्या आप जानते है, नहीं ना तो चलिए आपको बताते है. करोड़ो दिलों पर राज करने वाले वरुण धवन काफी शानदार लाइफस्टाइल जीते है. एक्टर ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी. इस फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा देखाकर एक्टर छा गए थे. साल 2012 से लेकर 2018 तक उन्होनें अपने करियर के शुरुआती 6 साल में 11 हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड बनाया. देखते ही देखते एक्टर इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए. वरुण धवन की नेटवर्थ वरुण धवन अपनी फिल्म, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और स्टेज परफॉर्मेंस के जरिए मोटी कमाई करते है. फोर्ब्स के अनुसार, साल 2017 में उनकी कमाई ₹43.50 करोड़ थी. वहीं साल 2018 में ₹49.58 करोड़ की कमाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ ₹205 करोड़ है. हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म “बेबी जॉन” के लिए उन्होनें ₹20 करोड़ की फीस ली है. वरुण धवन के आलीशान घर की कीमत वरुण मुंबई के जुहू इलाके के 4 BHK फ्लैट में रहते हैं, ये घर काफी स्टाइलिश है और इसकी कीमत लगभग 20-25 करोड़ रुपये बताई जाती है. इस घर में एक खूबसूरत लिविंग एरिया, जिम, स्टाइलिश बेडरूम्स है. वरुण अपनी पत्नी नताशा और बेटी के साथ जुहू की 'ट्वेंटी' नामक बिल्डिंग के 7वें माले पर शिफ्ट होने वाले हैं. इस नए घर की कीमत लगभग 44.52 करोड़ रुपये के करीब है और इसका क्षेत्रफल 5,112 वर्ग फुट है. एक्टर का कार कलेक्शन वरुण धवन के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं.
  • उनके पास ऑडी Q7 है, जिसकी कीमत लगभग ₹89.90 लाख है.
  • मर्सिडीज-बेंज GLS 350d 4Matic है जिसकी लगभग ₹88 लाख है.
  • लैंड रोवर LR3 भी है जिसकी कीमत लगभग ₹59 लाख है.
इसके अलावा, उनके पास ₹2.40 लाख की रॉयल एनफील्ड बाइक और एक पोलारिस स्पोर्ट्समैन 850 क्वाड बाइक भी है. वरुण की आने वाली है ये फिल्मेंवरुण जल्द ही जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' भी खूब चर्चा में है, इसमें वरुण पूजा हेगड़े के साथ दिखेगें और इसका निर्देशन वरुण के पिता और निर्देशक डेविड धवन ही कर रहे हैं.
Loving Newspoint? Download the app now