अगली ख़बर
Newszop

FASTag में ₹1000 का मुफ्त रिचार्ज चाहिए? तो NHAI का ये चैलेंज कर लें पूरा, जानें कैसे

Send Push
टोल नाके से गुजरने वाले वाहनों को टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ता है। जिसके लिए वाहन मालिक फास्टैग रिचार्ज करवाते हैं। फास्ट्रेक रिचार्ज के माध्यम से वहां ड्राइवर को टोल नाके पर रुकने की आवश्यकता नहीं होती है और जैसे ही टोल नाके से वाहन गुजरता है ऑटोमेटेकली टोल टैक्स का भुगतान हो जाता है। यदि आप भी फास्टैग रिचार्ज करवाते हैं तो यह खबर आपके लिए है। अब आपके पास मौका है 1000 रुपये का फास्टैग रिचार्ज मुफ्त में पाने का। इसके लिए आपको नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा दिए गए क्लीन टॉयलेट चैलेंज का हिस्सा बनना होगा।



क्लीन टॉयलेट चैलेंज का उद्देश्यनेशनल हाईवे पर बनी टॉयलेट में अक्सर लोग जाना पसंद नहीं करते क्योंकि वह बहुत गंदा होता है। गंदे टॉयलेट के कारण कई बीमारियां भी बढ़ती है। इसी समस्या को देखते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक चैलेंज शुरू किया है। इसमें आपको गंदे टॉयलेट की तस्वीर लेकर उसे पोस्ट करनी है। फोटो में डेट भी दिखनी चाहिए और समय भी कि वह तस्वीर आपने कब क्लिक की है। इसके बाद आप हजार रुपये का फास्टैग रिचार्ज मुफ्त में पा सकते हैं।



कैसे करनी होगी फोटो अपलोडनेशनल हाईवे पर गंदे टॉयलेट्स की आपको टाइम स्टांप्ड फोटो लेनी पड़ेगी। इस फोटो को राजमार्ग यात्रा ऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करके उस पर अपलोड करना होगा। जब आप फोटो ले रहे हैं तब आपको अपने फोन का जीपीएस पहले ऑन करना होगा। इसके बाद आपको सेटिंग में जाकर लोकेशन सेव करना होगा। इसके अलावा जियो टैगिंग को भी आप ऑन कर सकते हैं। ताकि फोटो में लोकेशन ऐड हो जाए। इसके अलावा आपको अपने कैमरे की सेटिंग में जाकर टाइम एंड डेट वाटर मार्क को भी ऑन करना होगा। इसके बाद अब आपको फोटो क्लिक करनी है।

अब राजमार्ग यात्रा ऐप पर जाकर रिपोर्ट डर्टी टॉयलेट के विकल्प में जाए। इसके बाद फोटो अपलोड या कंप्लेंट रजिस्टर करें। फोटो के साथ ही आपको लोकेशन और नेशनल हाईवे का नंबर भी दर्ज करना होगा। इसके बाद सरकारी टीम इसका वेरिफिकेशन करेगी। वेरिफिकेशन पूरा हो जाने के बाद आपके पास टिकट अकाउंट में हजार रुपए का फ्री रिचार्ज हो जाएगा।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें