Next Story
Newszop

सावधान! ऐसे फाइल्स डाउनलोड किए तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, पढ़ लीजिये HDFC Bank की चेतावनी

Send Push
निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को एपीके ( Android package kit) फ्रॉड से बचने के लिए चेतावनी जारी की है. ताकि ग्राहक ऐसे एपीके फ्रॉड के बारे में जानकारी हासिल करके जागरूक रहें. बैंक के द्वारा यह भी बताया गया है कि ऑनलाइन फ्रॉड में जलसाज अक्सर बैंक कर्मी, सरकारी अधिकारी आदि बनाकर लोगों को डराते हैं.



कैसे होता है एपीके फ्रॉड?सोशल इंजीनियरिंग तकनीक का इस्तेमाल करके साइबर अपराधी लोगों को एपीके फाइल भेजते हैं. जिसमें किए जा रहे दावों को विश्वसनीय बताया जाता है. जैसे ई केवाईसी, इनकम टैक्स रिटर्न, ट्रैफिक जुर्माना या आपके किसी विश्वसनीय व्यक्ति की तस्वीर भेजी जाती है. कई बार शादी के इनविटेशन कार्ड के नाम पर भी एपीके फाइल के माध्यम से जलसाजों ने कई लोगों को लूटा है.

जैसे ही कोई व्यक्ति इन फाइलों को अपने फोन में डाउनलोड कर लेता है वैसे ही उसके फोन में मैलवेयर इंस्टॉल हो जाता है. फोन का नियंत्रण धोखेबाजों के हाथ में चला जाता है. इसके बाद जलसाज आपके फोन में मैसेज कॉल सभी पर अपना नियंत्रण रख सकते हैं. वे आपके बैंक अकाउंट तक भी आसानी से पहुंच जाते हैं. आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर देते हैं.



एपीके फ्रॉड से कैसे बचें?- कभी भी एसएमएस ईमेल या सोशल मीडिया पर प्राप्त होने वाली संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें.

- यदि कोई आपको ई केवाईसी, इनकम टैक्स रिटर्न, ट्रैफिक चालान जैसे कई कारणों को बोलकर लिंक भेज कर उसमें भुगतान करने के लिए कहते हैं या लिंक ओपन करने के लिए कहते हैं तो ऐसे लोगों से सावधान रहें.

- हमेशा आधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें. कोई भी ऐप डाउनलोड करने के लिए किसी के द्वारा भेजी गई लिंक पर क्लिक न करें.

- अपने फोन और लैपटॉप में एंटी मालवेयर मैलवेयर या एंटीवायरस का इस्तेमाल करें.

फ्रॉड हो जाए तब क्या करें?

- इन सभी के बाद भी यदि आप फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं तो तुरंत www.sancharsathi.gov.in पर या संचार साथी मोबाइल ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाएं.

- अपने बैंक को इसकी सूचना दें. तुरंत अपने बैंक अकाउंट नेट बैंकिंग एटीएम कार्ड आदि को ब्लॉक करवाएं ताकि ज्यादा नुकसान से बचा जा सके.

- राष्ट्रीय साइबर अपराधी रिर्पोटिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती हैं.

Loving Newspoint? Download the app now