Next Story
Newszop

Google Pixel 10 Pro हो गया लॉन्च, जानें भारत में कितनी है कीमत, क्या है इसमें स्पेशल फीचर्स

Send Push
गूगल ने लंबे इंतजार के बाद आखिर अपनी Pixel 10 सीरीज के नए फोन लॉन्च कर दिए हैं। इन डिवाइस में पिक्सल 10 प्रो और पिक्सेल 10 प्रो XLभी है। इन फोन का इंतजार कर रहे हैं यूजर्स जानना चाहते हैं कि भारत में इनकी कीमत कितनी है? फोन के स्पेसिफिकेशंस क्या-क्या है? तो चलिए पिक्सल 10 प्रो और पिक्सेल 10 प्रो एक्सएल की सभी जानकारियां को जानते हैं।



पिक्सल 10 प्रो और पिक्सेल 10 प्रो एक्सएल की भारत में कीमतपिक्सल 10 प्रो के 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की भारत में कीमत 1,09,999 रुपये और पिक्सल 10 प्रो एक्सएल मॉडल की कीमत 1,24,999 रुपये है।

यदि आप भी इन फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लें की कुछ डेबिट / क्रेडिट कार्ड पर इनमें आपको कोई ऑफर्स भी मिल सकते हैं? इन ऑफिस में 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक और 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी हासिल किया जा सकता है। यदि कोई ग्राहक नो कॉस्ट ईएमआई के ऑप्शन का चुनाव करता है, तो उसे 17,137 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है।

कितने रंग में उपलब्ध हैं ये फोन?दोनों ही मॉडल के फोन कई रंगों में उपलब्ध हैं। बात करें पिक्सेल 10 प्रो की तो ये पोर्सिलेन, जेड, मूनस्टोन और ऑब्सीडियन रंग में मिल जाएंगे। इसके अलावा पिक्सेल 10 प्रो एक्सएल फोन खरीदने वालों के पासतीन ही विकल्प हैं। ये फोन जेड, मूनस्टोनऔर ऑब्सीडियन रंगों में मिल सकता है।

पिक्सेल 10 प्रो और पिक्सेल 10 प्रो एक्सएल के क्या है स्पेसिफिकेशन?

दोनों ही मॉडल में गूगल के 5वीं जेनरेशन का टेंएसर चिपसेट लगा हुआ है। इसके अलावा फोन में 16GB रैम मिल जाएगी। टेंसर G5 के साथ ही टाइटन एम2

सिक्योरिटी कोर प्रोसेसर भी मिलेगा।दोनों फोन के डिस्प्ले भी काफी अट्रैक्टिव हैं। जिसमें पिक्सेल 10 प्रो में 6.3 इंच का ओएलईडी पैनल मिलेगा। वहीं पिक्सेल 10 प्रो एक्सएल में 6.8 इंच का ओएलईडी पैनल मिलेगा। जो फोन के लुक को और एन्हेंस करते हैं।



जबरदस्त हैं कैमरा सेटअपइन फोंस में कैमरा सेटअप गजब का है। 42MP का सेंसर सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही ट्रिपल कैमरा सेट अप दिया जाएगा। जिनमें 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 48MP का 5x टेलीफोटो लेंस और 50MP का मुख्य वाइड कैमरा मिलेगा।



बैटरी बैकअप भी जान लेंदोनों फ़ोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। पिक्सल 10 प्रो में कंपनी ने 4870mAh की बैटरी दी है। जिसमें 30W USB-C सुपरफ़ास्ट चार्जिंग स्पोर्ट मिलेगा। इसके अलावा पिक्सल 10 प्रो एक्सएल में 5200mAh की बैटरी बैकअप दिया है। पिक्सेल 10 प्रो में 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा जबकि पिक्सेल 10 प्रो एक्सएल में 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।



कई एआई फीचर्स का तड़काइन दोनों फोन में यूजर्स को कई एआई फीचर्स भी दिए गए हैं। इन फीचर्स में मैजिक इरेज़र, नाइट साइट वीडियो, स्काई स्टाइल्स, रीइमेजिन, हेड फ्रेम, जूम एन्हांस, फ़ोटो एन्हांस, वीडियो बूस्ट, मैक्रो फ़ोकस वीडियो कैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

Loving Newspoint? Download the app now