अगली ख़बर
Newszop

$1000000000000 सैलरी, Elon Musk का पे- पैकेज कई देशों की जीडीपी से भी ज्यादा

Send Push
दुनिया की सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क को अब दुनिया का सबसे महंगा पे पैकेज मिलने जा रहा है। टेस्ला के सीईओ की इस विशाल सैलरी के लिए 75% से ज्यादा शेरहोल्डर्स ने अपनी मंजूरी दे दी है। हालांकि कुछ शेयर होल्डर ने इसका विरोध भी किया। इसके लिए मस्क को कंपनी के लॉन्ग टर्म टारगेट को पूरा करना होगा। यदि ऐसा हुआ तो मस्क की संपत्ति में जोरदार इजाफा होगा। जिसके बाद एलन मस्क की नेटवर्थ 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो सकती है।



id:









एलन मस्क का वेतनइतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी कंपनी के सीईओ को $1000000000000 सैलरी देने पर सहमति मिली हो। बड़ी बात यह है, कि मस्क को मिलने वाला यह पैकेज कई देश जैसे नॉर्वे,हॉन्ग कोंग, सिंगापुर की जीडीपी से भी ज्यादा होगा। हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि मस्क को यह विशाल पैकेज उन्हें लंबे समय तक टेस्ला में बनाए रखने के लिए दिया जा रहा है। और टार्गेट के अनुसार 12 हिस्सों में इसे बांटा गया है।



एलन मस्क ने दी थी चेतावनीकुछ समय पहले ही एलन मस्क ने यह चेतावनी दी थी कि यदि उनके पे पैकेज के प्रस्ताव को माना नहीं जाता है तो वह टेस्ला छोड़ देंगे। इसके बाद कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स में शामिल सदस्यों ने भी मस्क को कंपनी के लिए काफी अहम बताया था। एलन मस्क ने इस पैकेज पर खुशी जाहिर की और एआई, सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी और रोबोटिक्स के माध्यम से कंपनी के विकास की बात कही।



एलन मस्क की नेट वर्थफोर्ब्स की रियल-टाइम बिलियनर्स की लिस्ट एलन मस्क की नेटवर्थ $491.4B से ज्यादा है। एलन मस्क को दुनिया का सबसे महंगा पे पैकेज तो मिला है, लेकिन यह पैकेज कई हिस्सों में बांटा गया है। जिसमें पहला हिस्सा तब दिया जाएगा जब टेस्ला की मार्केट वैल्यू दो ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी। इसके अलावा मास्क को दिए गए टारगेट में 2 करोड़ टेस्ला कारों की डिलीवरी भी शामिल है। साथ ही आने वाले लगभग साढ़े सात सालों तक मस्क टेस्ला नहीं छोड़ सकते। ऐसे ही कई शर्तों के साथ मास्क को दुनिया का सबसे बड़ा पे पैकेज दिया गया है। यदि पैकेज में शामिल सभी लक्ष्य हासिल हो जाते हैं तो मस्क को 423 मिलियन से ज्यादा शेयर प्राप्त हो सकते हैं। जिससे टेस्ला पर उनका नियंत्रण और बढ़ जाएगा।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें