देहरादून। उत्तर प्रदेश के एक युवक ने हनीमून के दौरान नैनीताल में जो किया, उससे पुलिस भी चकित रह गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पीड़ित नवविवाहित महिला की सहायता की, जबकि पति का कोई अता-पता नहीं था। दरअसल, युवक ने पत्नी को अकेला छोड़कर वापस लौटने का निर्णय लिया। महिला ने जब पुलिस से मदद मांगी, तो उन्हें घर भेजने की व्यवस्था की गई।
सूत्रों के अनुसार, मुरादाबाद के एक नव दंपति नैनीताल घूमने आए थे। उन्होंने शहर के विभिन्न स्थलों पर घूमकर अपने हनीमून को खास बनाने की कोशिश की, लेकिन किसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर युवक ने पत्नी को माल रोड पर अकेला छोड़ दिया।
जब काफी समय तक पति वापस नहीं आया, तो महिला ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। तल्लीताल पुलिस ने महिला को सुरक्षित घर भेजने की व्यवस्था की। तल्लीताल के एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि महिला का विवाह केवल दस दिन पहले हुआ था।
You may also like
मम्मी नींद से उठ नहीं रही, अंकल ने पूरी रात… लिव-इन में मां का हाल देख कांपे बच्चे ⤙
भंडारा जिले में कार-ट्रक की भिड़ंत में चार की मौत, एक घायल
खारुन नदी में डूबे दो युवकों में से एक का शव बरामद , दूसरे की तलाश जारी
सात मई से प्राइमरी के 32 हजार नौकरी रद्द करने के मामले की सुनवाई शुरू होगी, हाई कोर्ट ने सभी पक्षों को दस्तावेज दाखिल करने का आदेश दिया
दीघा पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जगन्नाथ मंदिर परिसर में कहा – 'यहां अध्यात्म और सौहार्द्र का संगम'