खरगोन जिले के झिरन्या विकासखंड के पुतला गांव में एक शादी समारोह के दौरान बवंडर ने तबाही मचाई। इस घटना में मांडवी गांव से दूल्हा बिशन अपनी बारात लेकर पुतला गांव पहुंचा था। पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार गीता नाम की युवती से विवाह के बाद बारातियों को भोजन परोसा गया।
महिलाओं को पहले भोजन कराया गया, उसके बाद पुरुषों की बारी आई। जैसे ही भोजन परोसा जा रहा था, अचानक आसमान से तेज बवंडर आया और खेत में लगे टेंट में अफरा-तफरी मच गई। बवंडर की तीव्रता इतनी थी कि टेंट, कनात, चटाई, बिस्तर और अन्य सामान कई फीट तक उड़ गए। घरवाले और बराती कड़ी धूप में इधर-उधर भागते नजर आए, और सभी बारातियों को बिना भोजन किए दुल्हन को लेकर लौटना पड़ा।
यह ध्यान देने योग्य है कि आदिवासी गांवों में सामुदायिक भवनों की कमी के कारण कई आदिवासी परिवार खेतों में टेंट लगाकर विवाह और अन्य कार्यक्रम आयोजित करते हैं। इसी कारण खेत में लगा टेंट बवंडर में उड़ गया। कुछ दिन पहले कुसुमिबिया गांव में भी बवंडर ने शादी के टेंट को उड़ा दिया था।
You may also like
कंपनी की एक चूक और 1100 रुपए का शेयर सीधे 81 रुपए, जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर में 92% गिरावट, देखें क्या है वजह
मार्च और अप्रैल 2025 में UPI सेवाओं में तीन बार व्यवधान आया, जिससे करोड़ों उपयोगकर्ताओं को भुगतान करने में कठिनाई हुई ।
किस्मत की लकीरें बदल देता है चांदी का छल्ला. भिखारी भी बन जाता है राजा.. जाने इसे पहनने के लाभ ⤙
Government scheme: इस योजना में सरकार बिना ब्याज के दे रही है पांच लाख रुपए तक का लोन, 6 माह तक नहीं देनी होगी ईमआई
टीम इंडिया की बैटर प्रतिका रावल ने रचा इतिहास, लगातार 5 पचास जड़कर बनाया खास वर्ल्ड रिकॉर्ड