Next Story
Newszop

पहलगाम में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की छोटी बहन सृष्टि ने सीएम नायब सैनी से की ये मांग

Send Push


Himachali Khabar

पहलगाम में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के स्वजन  आक्रोशित है। जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार यानि 22 अप्रैल को आतंकियों ने करनाल के निवासी 26 साल के नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बुधवार को नरवाल की छोटी बहन सृष्टि नरवाल ने अंतिम संस्कार के दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह से कहा कि जिन्होंने मेरे भाई को मारा है, मुझे उनका सिर चाहिए। हर हाल में मुझे उनकी मौत चाहिए, तभी हमें तसल्ली होगी। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री सैनी मॉडल टाउन स्थित श्मशान में अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इससे पहले सीएम ने वीडियो कॉल से भी नरवाल के दादा से भी बातचीत की थी। 

सीएम ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की छोटी बहन सृष्टि जैसे ही हरियाणा प्रदेश के सीएम नायब सैनी से मिली तो वह बिलख कर रोने लगी। नायब सैनी मुख्यमंत्री ने सृष्टि के सिर पर हाथ रखा और आश्वासन दिया कि सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। आतंकियों से प्रति गुस्सा दिखाते हुए नरवाल की बहन ने कहा कि उसके भाई से पूछा गया कि मुसलमान हो, जैसे ही उसने नहीं में जवाब दिया तो उसको तीन गोलियां मार दी।

 सृष्टि ने सीएम से कहा कि मेरा भाई डेढ़ घंटे तक जिंदा था, लेकिन किसी ने सहायता नहीं की। सृष्टि ने रोते हुए बार-बार कहा कि मुख्यमंत्री साहब वहां कोई सहायता करने नहीं आया। सीएम नायब सैनी ने कहा कि आप चिंता ना करो, जिन्होंने आपके भाई और इस देश के बेटे को मारा है, उनको जरूर मारा जाएगा।

खुशियां ही खुशियां थी विनय की शादी में
आपको बता दें कि विनय नरवाल की 16 अप्रैल को हिमांशी नरवाल के साथ शादी हुई थी। इससे परिवार में खुशियां ही खुशियां थी। शादी में सभी परिजन एकत्रित हुए थे। इसके बाद दोनों कपल सोमवार, 21 अप्रैल को हनीमून मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम गए थे। जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने करनाल निवासी नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

Loving Newspoint? Download the app now