फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग की पूरी कहानी अब सामने आई है. पुलिस की जांच में पता चला है कि फायरिंग से छह दिन पहले ही पांचों शूटर बरेली पहुंचे थे. उन्होंने पहले घर की रेकी की और फिर राजस्थान जाकर मौज-मस्ती की. जयपुर में आमेर का किला घूमे, होटल में ठहरे और वहां असली आईडी से टिकट भी खरीदे. गैंग से मिले पैसों को उन्होंने बेफिजूल खर्च किया.
छह सितंबर को आरोपी पहली बार बरेली आए. शहर के जंक्शन रोड पर एक होटल में खाना खाने के बाद रात वहीं रुके. सात सितंबर की सुबह उठकर उन्होंने अभिनेत्री के घर और आसपास के रास्तों की रेकी की. उसी रात वे फिर से एक होटल में ठहरे और आठ तारीख को टैक्सी लेकर राजस्थान निकल गए.
जयपुर में मौज-मस्ती
जयपुर पहुंचकर आरोपियों ने आमेर का किला घूमा और कुछ अन्य जगहों पर भी घूमे. पुलिस जांच में सामने आया कि होटल और किले के टिकट लेने में उन्होंने अपनी असली आईडी का इस्तेमाल किया. इससे पुलिस को उनकी गतिविधियों का पूरा सुराग मिला.
गैंग से मिला था पैसा
गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े इन शूटरों को 20 से 25 हजार रुपये देने की बात तय हुई थी. मुख्य शूटर रविंद्र जाट ने ही अरुण के जरिए सभी शूटरों को तैयार किया था. आने-जाने, रहने, खाने और मोबाइल रिचार्ज तक का खर्चा रविंद्र उठाता था.
रविंद्र जाट का की मौत
मुख्य शूटर रविंद्र जाट की मुठभेड़ में मौत हो चुकी है. वह गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग से सीधा जुड़ा हुआ था. बरेली पुलिस की पूछताछ में घायल रामनिवास उर्फ दीपू ने बताया कि उसका गैंग से सीधा ताल्लुक नहीं था, वह तो अरुण के कहने पर शामिल हुआ. दीपू ने स्वीकार किया कि रविंद्र उसके लापरवाह रवैये से खुश नहीं रहता और उसे डांटता था.
फर्जी आईडी और नया केस
आरोपियों ने होटल में रुकने के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था. पुलिस अब इनके खिलाफ कूटरचित दस्तावेज बनाने की धारा भी बढ़ाने जा रही है. कोतवाली प्रभारी अमित पांडेय ने इसकी पुष्टि की.
चौपुला पुल पर बढ़ेगी सुरक्षा
फायरिंग के बाद गोदारा गैंग की ओर से दोबारा धमकी आने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हैं. अब चौपुला पुल पर भी पुलिस गार्ड तैनात किए जाएंगे. अधिकारियों का मानना है कि पुल से भी घर पर नजर रखी जा सकती है. इसलिए चौपुला पुल के प्वॉइंट पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.
दिल्ली और बरेली में गिरफ्तारियां
अब तक दो आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं. दिल्ली में पकड़े गए दोनों आरोपी नाबालिग निकले. कोर्ट से बी वारंट लेकर उन्हें बरेली लाया जाएगा और रिमांड में लेकर पूछताछ होगी. गिरफ्तार आरोपी अनिल ने बरेली पुलिस को बताया कि उसका गैराज है और अरुण ट्रांसपोर्ट का काम करता है. इसी दौरान उनकी मुलाकात रविंद्र से हुई थी. अनिल ने एक केस में रविंद्र की जमानत कराई थी, तभी से रविंद्र उसे मामा कहने लगा था. रविंद्र अक्सर अपने घर के बजाय अनिल के गैराज की दीवार कूदकर वहां छिपकर सोता था.
दिशा पाटनी के घर पर गोलियां
11 और 12 सितंबर की रात अभिनेत्री दिशा पाटनी के चौपुला स्थित घर पर शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना ने पूरे शहर को दहला दिया. कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ और संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को पकड़ा. घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद करने की तैयारी है.
नाबालिग आरोपियों की भूमिका
दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया कि दो आरोपी नाबालिग हैं. किशोर न्याय बोर्ड में उनके अभिरक्षा रिकॉर्ड की कॉपी लेकर बरेली पुलिस लौट रही है. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद दोनों को बरेली लाकर रिमांड पर पूछताछ की जाएगी. बरेली पुलिस दिल्ली पहुंचकर दोनों नाबालिग शूटरों के बयान दर्ज किए हैं.
You may also like
23 साल की जन्नत जुबैर पर 35 की निया शर्मा पड़ीं भारी, TV की हसीनाओं ने लूटा मजमा, फैंस बोले- कहीं भूकंप ना आ जाए
गैस की समस्या से हैं परेशान? इन 2 चीजों को डाइट से निकाल फेंकें!
मध्य प्रदेश: मुरैना में 4 लाख रुपए के कर्ज को लेकर गोलीबारी, इलाके में फैली दहशत
झारखंड: साहेबगंज में बंद पड़े प्राइमरी हेल्थ सेंटर ने ली 14 साल के बच्चे की जान, इलाज के लिए भटकता रहा परिवार
सुबह गर्म पानी पीने के गजब के फायदे, जानकर रह जाएंगे हैरान!