पृथ्वी हर 26 सेकंड में एक हल्की दिल की धड़कन जैसी तरंग छोड़ती है. यह घटना कई दशकों से हो रही है, लेकिन हाल ही में वैज्ञानिकों ने इस पर गंभीर रिसर्च शुरू की है. इसे पहली बार करीब 2005 में नोटिस किया गया था. आमतौर पर भूकंप जैसी गतिविधियों को हम महसूस कर सकते हैं, लेकिन यह 26 सेकंड का कंपन इतना हल्का होता है कि इंसान इसे महसूस नहीं कर पाते. यह किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं करता, लेकिन धरती के अंदर क्या चल रहा है, इसकी जानकारी जरूर देता है.
वैज्ञानिक इसे सीस्मिक नॉइज यानी पृष्ठभूमि में होने वाली हलचल से जोड़ते हैं. दरअसल सूरज जब पृथ्वी को असमान रूप से गर्म करता है, तो इससे हवाएं, तूफान और समुद्री लहरें बनती हैं.
जब समुद्र की लहरें किनारों से टकराती हैं, तो उनकी ऊर्जा जमीन तक पहुंचती है और धीरे-धीरे पूरी धरती में फैल जाती है. यही ऊर्जा कंपन के रूप में वैज्ञानिकों के उपकरण पकड़ लेते हैं.
कोलोराडो यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक रिट्जवॉलर बताते हैं कि इसे ऐसे समझिए जैसे आप अपनी मेज पर हाथ से हल्का टैप करें. इससे आपके पास वाला हिस्सा ज्यादा हिलेगा, लेकिन कंपन पूरी मेज पर फैल जाएगा और दूसरी तरफ बैठे व्यक्ति तक भी पहुंचेगा.
इसी तरह से समुद्र में पैदा हुई ऊर्जा पूरी पृथ्वी में फैल जाती है. यह 26 सेकंड का कंपन अब तक का सबसे रहस्यमयी पैटर्न माना जा रहा है. यह भूकंप या लहरों से बने कंपन की तरह अनियमित नहीं है, बल्कि बेहद नियमित है.
यही वजह है कि वैज्ञानिक अभी तक इसका पक्का कारण नहीं ढूंढ पाए हैं. कुछ शोधकर्ता मानते हैं कि यह धरती की गहराई यानी मेंटल और कोर के बीच की गतिविधियों से जुड़ा हो सकता है, तो कुछ इसे समुद्री ऊर्जा का असर बताते हैं
वैज्ञानिक दशकों से सीस्मिक नॉइज का इस्तेमाल पृथ्वी के अंदरूनी ढांचे को समझने के लिए कर रहे हैं. इसकी मदद से उन्होंने प्लेट्स, फॉल्ट लाइन्स और क्रस्ट-मैन्टल के बारे में जानकारी जुटाई है, लेकिन यह 26 सेकंड का कंपन उनके लिए एक नई पहेली बन गया है.
आज सैटेलाइट के दौर में भी यह राज पूरी तरह खुल नहीं पाया है. भविष्य में जब और एडवांस रिसर्च होगी तब शायद यह रहस्य भी सुलझ सकेगा. फिलहाल, यह 26 सेकंड में धरती का कांपना रहस्य बना हुआ है.
You may also like
RSSB Recruitment 2025: आयुष अधिकारी के 1535 पदों के लिए 8 नवंबर से पहले करें ऑनलाइन आवेदन
आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार खुदकुशी मामले में बड़ा एक्शन, पद से हटाए गए रोहतक के एसपी
12 से 17 अक्टूबर तक विदेश दौरे पर रहेंगी कनाडाई विदेश मंत्री अनीता आनंद, भारत-चीन और सिंगापुर की करेंगी यात्रा
भारतीयों के पास सोने की संपत्ति पाकिस्तान की GDP से 10 गुना अधिक
बिली इलिश के कॉन्सर्ट में प्रशंसक ने किया हमला, सुरक्षा ने बचाया