Seema Haider: पहलगाम अटैक के बाद भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानियों को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने को कहा। तभी से सोशल मीडिया पर ये भी चलने लगा कि क्या पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अब अपने देश वापस लौटेगी। इस मामले में अब सीमा का बयान भी सामने आया है। सीमा ने हाथ जोड़ते हुए प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी से अपील की है।
मत भेजिए पाकिस्तानसीमा हैदर ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि मैं बेटी पाकिस्तान की थी लेकिन अब भारत की बहू हूं। अब आपके शरण में हूं। आपकी अमानत हूं मुझे पाकिस्तान न भेजा जाए। सीमा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि सीमा हैदर दो साल पहले नेपाल होते हुए अवैध तरीके से भारत में आई थी।
सीमा ने दिया है बेटी को जन्ममैं भारत की बहू हूं, आपकी अमानत हूं, मुझे पाकिस्तान मत भेजिए.#seemahaider #PahalgamTerroristAttack #PahalgamTerrorAttack #pahalgamattack #Pakistan #PakistanBehindPahalgam #InKhabar pic.twitter.com/Ln1WoPp7aK
— InKhabar (@Inkhabar) April 26, 2025
सीमा अभी गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा गांव में अपने पति सचिन मीणा के साथ रह रही है। सीमा ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है। सीमा का कहना है कि सचिन से शादी करने के बाद उसने हिन्दू धर्म अपना लिया है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली सीमा अपने पति को छोड़कर 4 बच्चों को लेकर इंडिया आई थी। पब्जी खेलने के दौरान उसे प्यार हो गया था। सीमा के अवैध रूप से घुसने का केस अभी कोर्ट में चल रहा है।
You may also like
राजस्थान में चाकूबाजी की घटना: चार लोग गंभीर रूप से घायल
पेट में गैस से राहत पाने के लिए उपयोगी टिप्स
झुझुनूं में बेटों ने मां की याद में अनोखा कदम उठाया
शहरी जीवनशैली का बच्चों की लंबाई पर प्रभाव: आईसीएमआर की नई रिपोर्ट
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो वो कहां फ्रेश होते हैं? जानने के बाद भी नहीं होगा यकीन• ⤙