हरियाणा के पानीपत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक का पानीपत में अपहरण कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने बताया कि युवक की गर्लफ्रेंड ने ही उसका किडनैप करवाया है।
नई दिल्ली: हरियाणा के पानीपत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक का पानीपत में अपहरण कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने बताया कि युवक की गर्लफ्रेंड ने ही उसका किडनैप करवाया है। आरोपी लड़की ने देहरादून निवासी लड़के को अपने चार दोस्तों के संग मिलकर प्रेम जाल में फंसाया और उसके बाद ये कांड कर दिया।
प्यार में हुआ दीवानाजानकारी के अनुसार आरोपी युवती ने सोशल मीडिया पर चार दोस्तों संग मिलकर देहरादून निवासी युवक से पहले दोस्ती की। इसके बाद उसने युवक से उसका और अपना फोन नंबर एक्सचेंज किया। इसके बाद दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया। युवक उस युवती के प्यार में इस कदर दीवाना हो गया कि उसके कहने पर वो पानीपत पहुंच गया। युवती ने उसे कहा था कि वो उसके साथ होटल में समय बिताना चाहती है।
20 लाख की फिरौती मांगीयुवती के बुलाने पर युवक बिना कुछ सोचे पानीपत के मून होटल में उससे मिलने के पहुंच गया। इसके बाद युवक ने होटल में रूम बुक किया फिर बाहर ही अपनी गर्लफ्रेंड का इंतजार करने लगा। इसके बाद जब लड़की वहाम आई तो दोनों रूम में एंटर होने लगे और तभी वहां चार लड़के आचानक आ पहुंचे और उन्होंने दोनों को जबरन कार में बैठाया। इसके बाद उन्होंने लड़की को छोड़ दिया लेकिन लड़के को अपने साथ ही रखा। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित युवक के परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पानीपत पुलिस ने केवल 30 घंटों में अपहरण की गुत्थी को सुलझाया और आईए-2 की टीम ने इस घटना का खुलासा करके इस मामले में मुख्य 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की।
ये है मामला की मास्टरमाइंडपुलिस ने बताया कि पूरे मामले की मास्टरमाइंड यानी युवक की गर्लफ्रेंड अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि वारदात की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तेजी से जांच शुरू कर दी। इस दौरान हैरान करने वाली कहानी सामने आई. पता चला कि लड़की इस पूरे प्लान की मास्टरमाइंड है। उसी ने चार दोस्तों के साथ मिलकर युवक को प्रेम जाल में फंसाया था। फिलहाल युवती फरार है। उसकी तलाश जारी है।
You may also like
CEC के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव की तैयारी, विपक्ष बोला– वोट चोरी पर लंबी होगी लड़ाई
Budget 5G Smartphones : Infinix HOT 60i 5G vs iQOO Z10 Lite 5G vs Moto G45 5G: गेमिंग और चार्जिंग के लिए कौन है नंबर 1?
ये हैं वो चमत्कारिक मंदिर जहां फर्श पर सोने मात्रˈ से प्रेग्नेंट होती हैं निसंतान महिलाएं
रूस-यूक्रेन युद्ध: ज़ेलेंस्की और ट्रंप की मुलाक़ात पर 'ताकतवर' पुतिन का साया
पाकिस्तान के बलोचिस्तान में छह दिन में 24 सैनिकों को मारने का दावा किया बलोच राजी आजोई संगर ने