हरदोई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी के भाग जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. छह बच्चों की मां किसी करोड़पति के साथ नहीं, बल्कि भिखारी के साथ भाग गई.

प्यार अंधा होता है- ये बात आपने कई बार पढ़ी-सुनी होगी. ऐसी कई स्टोरी सामने आती है, जहां प्यार के ऐसे किस्से देखने को मिलते हैं कि उनपर यकीन कर पाना भी मुश्किल होता है. पहले प्यार में जात-पात की दीवार तोड़ी जाती थी. फिर उम्र की सीमा भी प्यार करने वालों को रोक नहीं पाई. अब तो अगर प्यार हो जाए तो शादीशुदा लोग अपना घर तोड़ने से भी बाज नहीं आते. हरदोई से एक ऐसी ही लव स्टोरी सामने आई है
यहां 36 साल की एक महिला अपने पति और छह बच्चों को छोड़ कर भिखारी के साथ भाग गई. जी हां, सही पढ़ा आपने. छह बच्चों की मां को मोहल्ले में भीख मांगने आने वाले नन्हे पंडित से प्यार हो गया था. महिला के पति 45 साल के राजू ने पुलिस में भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 87 के तहत केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला के पति राजू ने बताया कि वो अपनी पत्नी राजेश्वरी और छह बच्चों के साथ रहता था. नन्हे पंडित उसके मोहल्ले में भीख मांगने आता था. उसने कई बार अपनी पत्नी को भिखारी से बातें करते देखा था. फटे कपड़ों में भिखारी अक्सर उसके घर के आगे से गुजरता था. एक बार उसमे राजेश्वरी को नन्हे पंडित से फोन पर बात करते भी पकड़ा था.
राजू ने बताया कि तीन को दोपहर दो बजे के करीब राजेश्वरी घर से सब्जी लाने की बात कहकर निकली थी. इसके बाद वो वापस नहीं लौटी. जब राजू ने घर पर जांच की तो पाया कि भैंस बेचकर रखे गए पैसे गायब थे. इसके बाद उसे नन्हे पंडित पर शक हुआ कि उसी ने उसकी बीवी को भगाया है. पुलिस ने नन्हे पंडित की तलाश शुरू कर दी है. आसपास के लोगों के बयान के आधार पर उसे ढूंढा जा रहा है.
You may also like
धनु साप्ताहिक राशिफल, 5 से 11 मई 2025 : दुश्मनों से मिलेगी गुप्त मदद, मन की उथल-पुथल को शांत करेगा परिवार
AIMIM ने ढाका सीट से हिंदू नेता को बनाया उम्मीदवार, ओवैसी का बड़ा दांव
Gold Price Today : सोने व चांदी की कीमत लुढ़की, जानें आपके शहर में क्या कीमतb
Baglamukhi Jayanti 2025: शत्रुओं से मुक्ति और जीवन की बाधाएं दूर करने के लिए करें ये विशेष उपाय
रेप के बाद युवती दोबारा गर्भवती, गुस्साए लोगों ने आरोपी को जूतों की माला पहनाकर थाने पहुंचाया