हमारे समाज में रिश्तों का बहुत मोल होता है और बात जब बाप-बेटी के रिश्ते की हो तो यह तो बहुत पवित्र रिश्ता माना जाता है। लेकिन दुनियाभर में अलग-अलग समुदाय और जातियों में कई सारी ऐसी परम्पराएँ निभाई जाती है, जो देखने और सुनने में ही काफी अजीब लगती है।
यहाँ बेटी बनती है बाप की दुल्हन
हम बात कर रहे है बांग्लादेश के मंडी जनजाति की जहाँ एक अजीब तरह की परम्परा को निभाया जाता है। कहा जाता है कि इस मंडी जनजाति द्वारा शुरू से ही इस तरह की परम्परा को निभाया जा रहा है। यहाँ पर बचपन से बेटियां अपने पिता के साथ शादी के सपने देखती है।
बन जाती है एक दूसरे की सौतन
जब किसी महिला का पति कम उम्र में दिवंगत हो जाता है या दुनिया छोड़ जाता है। तब ऐसी स्थिति में महिला को अपने ही खानदान के किसी कम उम्र के आदमी से विवाह करना पड़ता है। इस शादी में माँ के साथ उसकी बेटी की भी शादी कर दी जाती है, माँ और बेटी दोनों एक ही मंडप में एक ही दुल्हे से शादी करती है।
You may also like
इस बार में इंसान का कटा अंगूठा मिलाकर पी जाती है शराब ⤙
जानिए अवैध बाजार में कितनी है आपके शरीर की कीमत ⤙
केरल में 1000 करोड़ रुपये का स्कैम: अनंतु कृष्णा ने 30,000 लोगों को ठगा
महराजगंज में 33 साल पुराने मामले में दोषियों को मिली सजा
ये है भारत की सबसे आलसी ट्रेन, मात्र 46 KM की दूरी तय करने में लगाती है 5 घंटे का समय.. जानिए इसकी वजह ⤙