Coriander Seeds Water For Foamy Urine: आज के समय में कई लोगों को ये कहते हुए सुन सकते हैं कि उनके पेशाब से झाग आ रहा है. आपको बता दें कि यूरिन यानि पेशाब से लगातार झाग (foam in urine) आना आपकी किडनी की सेहत से जुड़ा हुआ हो सकता है. इसके कई अन्य कारण हो सकते हैं जैसे, शरीर में प्रोटीन की कमी होना, कम पानी पीना, यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, डायबिटीज या हाई ब्लड प्रेशर आदि. आमतौर पर तो कभी-कभी पेशाब से झाग (Ayurvedic remedy for form in urine) आना सामान्य है. लेकिन जब ये समस्या बार-बार होने लगे तो आपको इसपर गौर करने की जरूरत है. इस समस्या से बचने के लिए आप इस ड्रिंक्स का सेवन कर सकते हैं.
धनिया का पानी पेशाब से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में कारगर है. धनिए का पानी पीने से न सिर्फ पेशाब में झाग आना बंद होगा, बल्कि इससे यूटीआई की समस्या को भी दूर करने में मदद मिल सकती है. क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं. ऐसे में यूरिन इंफेक्शन होने पर जब पेशाब करते समय दर्द और जलन हो तो धनिया इन्हें कम कर सकता है.
कैसे बनाएं धनिया वाला पानी- (How To Make Coriander Seeds Water)धनिया का पानी बनाने के लिए इसके बीजों को सबसे पहले एक गिलास पानी में डालकर रात भर के लिए छोड़ दें. सुबह इस पानी को छान कर खाली पेट पी लें. इससे पेशाब की जलन को और झागदार पेशाब को कम करने में मदद मिल सकती है.
धनिया के बीज का पानी पीने के फायदे- (Dhania Pani Pine Ke Fayde)इस पानी का सुबह खाली पेट सेवन करने से शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद मिलती है. जिससे लिवर और किडनी के कार्य में सुधार हो सकता है. इतना ही नहीं इसमें मौजूद गुण पेट संबंधी समस्याओं को दूर करने में भी उपयोगी हैं. अगर आप इस पानी का रोजाना सेवन करते हैं तो इससे वजन को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.
You may also like
Yogi Adityanath's Reaction On Insult Of PM Narendra Modi : मां का अपमान नहीं सहेंगे, कांग्रेस-आरजेडी के मंच से पीएम नरेंद्र मोदी को गाली दिए जाने पर योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया
अनियमित पीरियड्स को न करें नजरअंदाज, हो सकता है PCOS या PCOD का संकेत
दुनिया` के 5 सबसे बड़े ठग: राष्ट्रपति से लेकर आम आदमी तक को बातों में फंसा कर बड़े-बड़ों को ठग लिया
Thursday remedies: आप भी गुरूवार के दिन भूलकर नहीं खाएं ये फल, नहीं तो आ जाएगी आपको आर्थिक तंगी
केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य बीमा पर से हटाया 18 प्रतिशत जीएसटी, तृणमूल ने बताया 'नैतिक विजय'