IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच के लिए शेड्यूल का पहले ही ऐलान हो चुका है और आज BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. वनडे के लिए अलग और टी20 के लिए अलग टीम का ऐलान किया है. पहला मुकाबला 19 अक्टूबर से खेला जायेगा. वेस्टइंडीज से अभी IND vs AUS के 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जो 14 अक्टूबर को दूसरे टेस्ट मैच का आखिरी दिन का मुकाबला खेला गया. टेस्ट सीरीज खत्म होते भारत ऑस्ट्रेलिया टूर (IND vs AUS) पर जाएगी जो बिल्कुल अलग टीम नजर आ रही है. IND vs AUS के इस सीरीज में कुछ खिलाड़ी की वापसी हुई है और वही कप्तान का नाम भी बदल चुका है. टीम को नया कप्तान उपकप्तान मिल चुका है.
रोहित ने छोड़ी कप्तानी, श्रेयस बने उपकप्तानBCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs AUS) का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया के इस बार कप्तान बदल चुके है. रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ दी है. वही BCCI ने अब शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया है. गिल के अलावा भारतीय टीम में उपकप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया है. अय्यर ने हाल ही बेहतरीन फॉर्म दिखाया है. इसी के साथ टीम में लम्बे समय बाद मैदान पर वास्पी हुई है, वही उनके साथ ही विराट कोहली भी वापसी कर रहे है. कोहली ने भी टेस्ट और टी20 को अलविदा बोल दिया है.
बुमराह-हार्दिक बाहर, सिराज की वापसीऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज (IND vs AUS) में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. वही हार्दिक पांड्या जो एशिया कप में चोटिल हो गए थे अब वह सीरीज से बाहर हो गए है. चैंपियंस ट्रॉफी में बाहर होने वाले मोहम्मद सिराज को वापसी हुई है. गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप के साथ हर्षित राणा की भी वापसी हुई है. बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल को भी वनडे में मौका दिया गया है.
बता दें, भारतीय टीम पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेलेगी जबकि दूसरा वनडे मैच 23 को एडिलेड में खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा वनडे मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के लिए BCCI ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का किया ऐलानशुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल.
You may also like
पीडब्ल्यूडी सचिव ने हरिद्वार में किया निरीक्षण, 31 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त होंगी सड़कें
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने 'ऑपरेशन क्लीन-2' के तहत 4,775 लावारिस और सीज वाहनों का किया निस्तारण
ट्रंप द्वारा विदेशी फिल्मों पर 100 फीसदी टैक्स की बात, राजकुमार हिरानी बोले- 'कोई नहीं जानता असल इरादा'
विरासत से निकले नेता खुद को 'जननायक' की उपाधि से जोड़ने की कर रहे कोशिश: अजय आलोक
Women's World Cup 2025: भारत-पाक मैच से पहले स्मृति मंधाना का बड़ा बयान, कहा 'आप जिससे भी मिलते हैं, वह आपसे जीतने के लिए..'