IRCTC Website Down: त्योहारों की भीड़ के बीच शनिवार को ट्रेन टिकट बुक करते समय यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि आईआरसीटीसी की वेबसाइट फिर से ठप पड़ गई. कई यात्रियों ने IRCTC वेबसाइट और ऐप पर टिकट बुक नहीं कर पाने की शिकायत की है. आउटेज ट्रैकिंग पोर्टल डाउनडिटेक्टर ने IRCTC वेबसाइट और ऐप पर आउटेज की पुष्टि की है. आउटेज ट्रैकिंग पोर्टल के अनुसार, कई यूजर्स को टिकट बुकिंग के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं कई यूजर्स ऐप और वेबसाइट में लॉगिन करने में भी दिक्कत का सामना कर रहे थे. IRCTC ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया लेकिन अपने X हैंडल पर यूजर्स को ई-क्वेरी लिंक पर शिकायत दर्ज करने की सलाह दी.
IRCTC का जवाब और Downdetector की रिपोर्टIRCTC ने अपने X हैंडल पर शिकायत करने वालों को निर्देश दिया कि वे https://equery.irctc.co.in/irctc_equery/ पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से अपनी शिकायत दर्ज करें. वहीं डाउनडिटेक्टर ने IRCTC वेबसाइट डाउन होने की पुष्टि की है. आउटेज ट्रैकिंग पोर्टल पर सुबह करीब 10:01 बजे लगभग 180 यूजर्स-रिपोर्ट दर्ज देखे गए, जो अस्थायी आउटेज को दर्शाती हैं. इस दौरान 52% यूजर्स ने मोबाइल एप और 45% यूजर्स ने वेबसाइट पर दिक्कत का सामना किया.
Image- Downdetector
Image- Downdetector
यूजर्स हुए परेशानआउटेज को लेकर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत दर्ज कराई है. यूजर्स का कहना है कि Tatkal बुकिंग टाइम पर ऐप और वेबसाइट कुछ दिनों से समस्याग्रस्त रहे हैं. एक अन्य यूजर ने दावा किया कि आईआरसीटीसी ऐप पिछले तीन-चार दिनों से तत्काल समय के दौरान काम नहीं कर रहा है. इनके जवाब में रेलवे ने कहा कि यूजर्स अपनी चिंता/शिकायत https://equery.irctc.co.in/irctc_equery/ पर पंजीकृत मोबाइल नंबर/मेल आईडी का उपयोग करके दर्ज कर सकते हैं.
रेलवे की क्या हैं तैयारियांभारतीय रेलवे ने Diwali से पहले शुरू हुई भारी भीड़ और Chhath के चलते देश भर में 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं ताकि यात्रियों का आवागमन सुचारु रहे. प्रमुख स्टेशनों जैसे New Delhi, Anand Vihar Terminal, Udhna, Pune, Mumbai और Bengaluru पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया और अन्य सुविधाए उपलब्ध करवाई गई हैं. रेलवे ने यात्रियों से संयम और यात्रा से जुड़ी सूचनाओं के लिए आधिकारिक चैनलों पर नजर रखने का अनुरोध किया है.
You may also like

बिहार चुनाव के बीच ओवैसी की पार्टी को तहस-नहस करने पर उतारू लालू! विधायकों के बाद वर्कर को भी तोड़ रही आरजेडी

लालू-तेजस्वी का 'जमीन दो और नौकरी लो' एकमात्र मॉडल है : रविशंकर प्रसाद

Women's World Cup 2025: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली का सेमीफाइनल में खेलना मुश्किल! हेड कोच ने दिया इंजरी अपडेट

दिनदहाड़े रॉड से हमला करने वाला आरोपित गिरफ्तार

फरीदाबाद : सवारियों से भरा ऑटो पलटा, महिला की मौत, दर्जनभर जख्मी




