उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर से दिल दहला देने वाली और रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां सौतेले नाना ने नाबालिग नातिन से न सिर्फ हैवानियत की. बल्कि, जब नातिन ने प्रेग्नेंट होकर बच्चे को जन्म दिया को उस मासूम को भी किसी को गोद दे दिया. डर-डर कर नाबालिग ने सौतेली मां को नाना की करतूत बताई. पुलिस ने आरोपी नाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नाबालिग लड़की के चाचा ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी. चाचा के मुताबिक- मेरे बड़े भाई की पहली बीवी उन्हें छोड़कर कहीं चली गई. भैया की एक बेटी थी. इसलिए उसके पालन-पोषण के लिए भैया ने दूसरी शादी की. तब नई भाभी की मां अचानक से बीमार हो गईं. उनकी देखभाल के लिए मेरी भतीजी को भेजा गया. वहां 70 साल के सौतेले नाना ने उसे डरा धमकाकर कई बार संबंध बनाए.
चाचा ने बताया- जब मेरी भतीजी प्रेग्नेंट हुई, तब भी उसे हमारे पास नहीं भेजा गया. इसलिए हमे पता ही नहीं चला कि वो प्रेग्नेंट हैं. बाद में उसने बच्ची को जन्म दिया. तब आरोपी नाना ने उस बच्ची को किसी को गोद दे दिया. बाद में भतीजी जब घर लौटी तो उसने सौतेली मां को सारी बात बताई. तब हमें सारा माजरा पता चला. सौतेले नाना ने लड़की को धमकी दी थी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वो उसे मार डालेगा.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
पुलिस ने मामला दर्ज करके 70 वर्षीय बुजुर्ग को गिरफ्तार किया. फिर उसे कोर्ट में पेश किया. वहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है. वहीं, नाबालिग का भी मेडिकल करवाया गया है. वहीं, परिवार सौतेले नाना की इस हरकत से हैरान है. अपनी ही नातिन से कोई कैसे इतनी हैवानियत कर सकता है, यही सवाल सबके मन है. परिवार की मांग है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा हो. वहीं, जहां नवजात को गोद दिया गया है, उन लोगों का भी पता लगाया जा रहा है.
You may also like
खाटूश्याम से लौटते समय 11 श्रद्धालुओं की मौत
क्या है रजनीकांत की नई फिल्म 'कुली' में खास? जानें रिलीज़ से पहले की बातें!
यमुना नदी का होगा कायाकल्प, दिल्ली जल बोर्ड ने 917 करोड़ के सीवेज ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट को दी मंजूरी
बिहार चुनाव : 'राम' नाम की सियासी परंपरा और मिथिला की सांस्कृतिक विरासत का केंद्र बनी राजनगर सीट
यूपी के बलरामपुर में युवती से गैंगरेप, मुठभेड़ के बाद दो अभियुक्त गिरफ़्तार