Lyudmila Pavlichenko: ल्यूडमिला पावलिचेंको इतिहास की सबसे खतरनाक महिला स्नाइपर मानी जाती हैं. उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध में रेड आर्मी के लिए कई मिशनों में हिस्सा लिया और सैकड़ों दुश्मनों को निशाना बनाया. उनके साहस, धैर्य और युद्ध कौशल ने उन्हें खास बनाया.
दूसरे विश्व युद्ध में कई योद्धाओं ने अपनी बहादुरी दिखाई, लेकिन ल्यूडमिला पावलिचेंको का नाम सबसे अलग है. वह न केवल सोवियत संघ की गर्वित सैनिक बन गईं, बल्कि दुनिया की सबसे घातक महिला स्नाइपर के रूप में भी जानी गईं.
ल्यूडमिला का जन्म 1916 में यूक्रेन में हुआ था. बचपन से ही उन्हें पढ़ाई और लक्ष्य पर ध्यान देने की आदत थी. उन्होंने जल्दी ही यह तय कर लिया कि वह अपने देश की सेवा करेंगी.
जब दूसरा विश्व युद्ध शुरू हुआ, तब ल्यूडमिला ने रेड आर्मी में शामिल होने का साहस दिखाया. उन्हें स्नाइपर के रूप में कठिन प्रशिक्षण मिला. सिर्फ निशाना साधना ही नहीं, बल्कि दुश्मन की चाल, दूरी और मौसम को समझने का हुनर भी सिखाया गया.
ल्यूडमिला ने युद्ध में अपने कौशल का लोहा मनवाया. उन्होंने सैकड़ों जर्मन सैनिकों को मार गिराया. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके नाम पर 309 से ज्यादा दुश्मनों की मौत दर्ज है. वह सबसे खतरनाक मिशनों में भेजी जाती थीं और कई बार अपने साथियों की जान बचाई.
ल्यूडमिला सिर्फ बहादुर नहीं थीं, बल्कि उन्होंने यह भी दिखाया कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों के बराबर हो सकती हैं. उनके जीवन से यह सीख मिलती है कि साहस और मेहनत से कोई भी मुश्किल काम संभव है.
You may also like
शंघाई मास्टर्स से हटे कार्लोस अल्कराज, शारीरिक समस्या का दिया हवाला
एकीकृत वितरण केंद्र से बढ़ेगी वाराणसी में डाक वितरण की रफ़्तार: पीएमजी
LPG Price 1 October : महानवमी के दिन महंगा हो गया गैस सिलेंडर, यहां चेक करें नए रेट
Rajasthan Weather Update: जयपुर सहित इन जिलों के लिए जारी हुआ है भारी बारिश का अलर्ट
हल्की बारिश बदल गई झमाझम में... दिल्ली में पहले ही दिन अक्टूबर की बारिश का कोटा पूरा