चंबा. हिमाचल प्रदेश में एक और मर्डर हुआ है. यहां पर एक महिला ने अपने पति के साथ अपनी सगी बहन का सुहाग उजाड़ दिया. घटना के बाद आरोपी पति फरार है और महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद एसपी चंबा अभिषेक यादव ने भी मौके का दौरा किया है. जमीन विवाद का यह मामला है.
जानकारी के अनुसार, चंबा के चुराह क्षेत्र के भरनोटी गांव में कत्ल केस सामने आया है. चिकन डिनर से पहले साली और पति ने वारदात को अंजाम दिया.मृतक की पत्नी रतो की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. शिकायत में महिला ने बताया कि सोमवार को दोपहर ढाई बजे उसकी बड़ी बहन झांझो अपने पति राज कुमार के साथ मेहमान आई थी. बहन और जीजा के लिए रतो के पति पुन्नू राम चिकन मंगवाया था. बाद में शाम 6 बजे जब रतो रसोई में खाना बना रही थी तो बहन और जीजा उसके पति घर के पास की जमीन पर गए और वहां पर उनके बीच विवाद हो गया.
बहन के पति राज कुमार ने हाथ में बेलचा उठाकर पुन्नू राम के सिर पर वार कर दिया और फिर भाग गए. रतो देवी अपने पति को बचाने के लिए भागी. गांव के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन पुन्नू राम की मौत हो गई. फिलहाल, महिला को जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी पति की तलाश की जा रही है. एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मौके पर महिला से बाद की और जांच के आदेश दिए हैं.
You may also like
मामी ने चलाया भांजे के साथ चक्कर, बिस्तर पर इस हालत में पति ने पकड़ा, फिर किया कांड..!! ♩
बाप बना बेटी का काल,शादी के ठीक पहले बेटी को सुला दी मौत की नींद, मरने से पहले बेटी ने बनाई वीडियो….!! ♩
घोड़ी चढ़कर बरात में जाने का सपना संजोए था दूल्हा, लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि शादी होने से पहले ही रह गया दंग‟ ♩
हिंदू लड़की से शादी के लिए कोर्ट पहुंचा मुस्लिम युवक, हिंदू संगठनों ने किया जमकर बवाल ♩
मुस्लिम लड़के के प्यार में इस कदर अंधी हुई महिला, बच्चों का भी नहीं किया लिहाज, प्रेमी के घर पहुंचकर कहा-ये रोज मेरे साथ… ♩