Next Story
Newszop

FASTag Annual Pass: 1 मिनट में सीखें फास्टैग पास एक्टिवा करना, जानें सबसे सरल तरीका

Send Push

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 15 अगस्त को फास्टैग एनुअल पास (FASTag Annual Pass) लॉन्च कर दिया है. इस पास के जरिए प्राइवेट व्हीकल ऑनर सिर्फ 3,000 रुपए में 200 ट्रिप (टोल क्रॉसिंग) कर पाएंगे. ये फास्टैग देश के सभी नेशनल हाईवे और नेशनल एक्सप्रेस-वे पर काम करेगा. इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि इस हर टोल की लागत घटकर 15 रुपए आ जाएगी, जो अब तक 50 से 60 रुपए प्रति टोल रहती है. इसके अलावा अब टोल पर लंबी लाइन में भी नहीं लगना होगा.

फास्टैग एनुअल पास को सिर्फ कार, जीप और वैन के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है. बस, ट्रक या अन्य कमर्शियल व्हीकल के लिए यह काम नहीं करेगा. कुल मिलाकार इस पास से आप अच्छी खासी बचत कर सकते हैं, क्योंकि ये पास एक बार एक्टिव होने पर पूरे एक साल तक एक्टिव रहेगा. अगर आप भी एनुअल फास्टैग पास एक्टिव करना चाहते हैं तो यहां आपको स्टेप-बाय-स्टेप पूरी प्रोसेस बता रहे हैं.

1. राजमार्ग यात्रा ऐप डाउनलोड करें या NHAI वेबसाइट पर जाएं

Annual Pass सिर्फ राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप या NHAI की आधिकारिक वेबसाइट से ही एक्टिव किया जा सकता है. एक्टिवेशन के समय इंटरनेट कनेक्शन अच्छा होना चाहिए और ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होना जरूरी है, ताकि कोई तकनीकी दिक्कत न आए. यह ऐप Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है.

2. लॉगिन करें और एलिजिबिलिटी चेक करें

मोबाइल नंबर या वाहन नंबर (VRN) डालकर लॉगिन करें. ध्यान रखें कि आपका FASTag एक्टिव होना चाहिए. गाड़ी पर सही से चिपका हो, वैध VRN से जुड़ा हो और ब्लैकलिस्टेड न हो. अगर FASTag सिर्फ चेसिस नंबर पर रजिस्टर्ड है तो आगे बढ़ने से पहले उसे VRN से अपडेट करना जरूरी है. यह भी सुनिश्चित करें कि आपकी गाड़ी निजी/गैर-व्यावसायिक है, तभी वार्षिक पास के लिए योग्य होगी.

3. वाहन और FASTag की जानकारी भरें

अपने वाहन की डिटेल और FASTag ID दर्ज करें. जरूरत पड़ने पर RC, मालिक का ID और पते का प्रमाण और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें. सबमिट करने से पहले सभी जानकारी ध्यान से चेक कर लें, क्योंकि अगर डिटेल मेल नहीं खाई तो प्रक्रिया में देरी या रिजेक्शन हो सकता है.

4. भुगतान करें

202526 के लिए वार्षिक पास का शुल्क ₹3,000 है. यह भुगतान आप UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकते हैं. ध्यान दें कि वॉलेट बैलेंस से भुगतान स्वीकार नहीं होगा. भुगतान की रसीद/कन्फर्मेशन सुरक्षित रखें, ताकि किसी समस्या की स्थिति में रेफरेंस के तौर पर दिखा सकें.

5. एक्टिवेशन कन्फर्मेशन

पेमेंट और वेरिफिकेशन के बाद आपका वार्षिक पास मौजूदा FASTag पर एक्टिव हो जाएगा. आमतौर पर यह प्रक्रिया 2 घंटे में पूरी हो जाती है, लेकिन कभी-कभी इसमें 24 घंटे तक लग सकते हैं. एक्टिवेशन सफल होने पर आपको SMS कन्फर्मेशन मिलेगा. आप ऐप या NHAI वेबसाइट के डैशबोर्ड पर भी पास का स्टेटस चेक कर सकते हैं, ताकि टोल प्लाजा पर इस्तेमाल करने से पहले पक्का हो जाए कि पास एक्टिव है.

केंद्री मंत्री नितिन गडकरी की ओर से जारी वीडियो के जरिए भी आप इस प्रोसेस को आसानी से समझ सकते हैं-

Loving Newspoint? Download the app now