टेस्ला जो दुनिया की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार कंपनी है, आखिरकार भारत में अपने पहले शोरूम के साथ एंट्री लेने जा रही है. एलन मस्क आज भारत में इस कंपनी का पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खोलने वाले हैं. मुंबई का BKC (Bandra Kurla Complex) शहर का कमर्शियल इलाका है. टेस्ला ने यहीं पर अपने पहले Tesla Experience Centre की शुरुआत की है. इसके अलावा शोरूम से लगभग 6 किलोमीटर दूर कंपनी ने एक सर्विस और वेयरहाउस सेंटर भी तैयार किया है.
क्या-क्या दिखेगा शोरूम में?रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला ने हाल के महीनों में चीन और अमेरिका से 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपये) से ज्यादा का सामान भारत में इम्पोर्ट किया है. इसमें इलेक्ट्रिक गाड़ियां, चार्जिंग इक्विपमेंट्स और एक्सेसरीज शामिल हैं. भारत में न केवल शोरूम खोल रही है, बल्कि फ्यूचर के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विस सपोर्ट पर भी काम कर रही है.
खासतौर पर कंपनी ने अपनी बेस्ट-सेलिंग इलेक्ट्रिक SUV Model Y की 6 यूनिट्स भारत मंगवाई हैं. उम्मीद की जा रही है कि ये कारें शोरूम में कस्टमर्स के देखने के लिए रखी जाएंगी.
Tesla Model Y की रेंज और स्पीडTesla Model Y,कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV है, जिसे अब भारत में भी बिक्री के लिए पेश किया जाएगा. ये एक मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV है, जो दमदार रेंज और परफॉर्मेंस के साथ आती है. इसके दो वेरिएंट आते हैं जो Long Range RWD (रियर व्हील ड्राइव) और Long Range AWD (डुअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव) ये एक बार फुल चार्ज में पर 574 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है. ये 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.6 सेकंड में पकड़ सकती है
भारत में टेस्ला की एंट्री क्यों है खास?भारत में टेस्ला की एंट्री अपने आप में खास है. कार लवर्स का लंबा इंतजार खत्म होने जा रहा है. अब भारतीय कस्टमर्स ड्रीम कार टेस्ला को छू सकेंगे उसकी टेस्ट ड्राइव ले सकेंगे. यही उनहीं उसे खरीद भी पाएंगे.
दिलचस्प बात ये है कि टेस्ला की भारत में एंट्री की चर्चा 2016 से ही चल रही है, जब एलन मस्क ने Model 3 की प्री-बुकिंग इंटरनेशनल मार्केट के लिए शुरू की थी. जिसमें भारत भी शामिल था. उस वक्त हजारों भारतीय कस्टमर्स ने एडवांस बुकिंग कर डाली थी. अब, लगभग 8 साल बाद, टेस्ला की ऑफिशियली भारत में शुरू हो गई है, जिससे उन कस्टमर्स की उम्मीदें फिर से जगी हैं.
भारत में EV मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और टेस्ला की एंट्री से इस रेस को और बढ़ावा मिलेगा. इससे भारतीय कस्टमर्स को इंटरनेशनल इलेक्ट्रिक कारों का एक्सपीरियंस भी मिलेगा.
कीमत और अवेलेबिलिटीएलन मस्क की टेस्ला का भारत में आना एक बड़ी टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल छलांग मानी जा रही है. इससे न सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल के ऑप्शन बढ़ेंगे, बल्कि देश में ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूती मिलेगी. अब देखना ये होगा कि टेस्ला भारत में अपने प्रोडक्ट्स और कीमतों के साथ आम कस्टमर्स को कितना आकर्षित कर पाती है.
अगर हम टेस्ला की कार की कीमत की बात करें तो भारत में पूरी तरह बनी हुई विदेशी कारों पर लगभग 70 प्रतिशत इंपोर्ट टैक्स लगता है. ऐसे में Model Y की संभावित कीमत भारत में 46 लाख से 56 लाख तक हो सकती है.
कब ले सकेंगे टेस्ट ड्राइव?कार लवर्स को बेसब्री से इस कार को चलाने का इंतजार हो रहा है. ऐसे में सभी के दिमाग में केवल एक सवाल आ रहा है कि आखिर कब से टेस्ला का स्टीयरिंग अपने हाथों में आएगा. फिलहाल कंपनी ने प्री बुकिंग या टेस्ट ड्राइव और ब्रिक्री शुरू करने की कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है. संभावना है आज शोरूम की ओपनिंग के साथ आपको इन सब सवालों के जवाब मिल जाएंगे.
स्टाफ और वैकेंसी की जानकारीटेस्ला ने मुंबई शोरूम में काम करने के लिए 30 से ज्यादा लोगों की टीम तैयार की है. इसमें स्टोर मैनेजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव और सर्विस इंजीनियर शामिल हैं.
इसके साथ कंपनी ने सप्लाई चेन इंजीनियर और व्हीकल ऑपरेटर की पोस्ट के लिए वैकेंसी भी निकाली हैं, जो टेस्ला की ऑटोपायलट टेक्नोलॉजी के लिए डेटा कलेक्शन का काम करेंगे.
You may also like
UPSC Mains Time Table 2025: कब होगा कौन सा यूपीएससी मेन्स एग्जाम? जारी हुआ सिविल सर्विस एग्जाम का शेड्यूल
Bank Holiday July 2025: इस हफ्ते 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें राज्यवार पूरी लिस्ट और छुट्टियों की वजह
ओरियो बिस्किट के डिब्बे में 62 करोड़ की कोकीन... मुंबई एयरपोर्ट पर DRI ने ली महिला की तलाशी तो फटी रह गई आंखें
क्यों जरूरी है ई-सत्यापन? जानें आईटीआर ई-सत्यापन के 5 आसान तरीके
आज भारत में खुलेगा टेस्ला का दरवाजा, EV मार्केट में ग्लोबल सुल्तान की एंट्री