चाय दुकान पर तीन युवतियां चाय पी रही थीं। इसी दौरान ई-रिक्शा चालक ने उसने छेड़खानी करते हुए फब्तियां कसीं। इस पर दुकानदार सुजीत ने विरोध किया तो चाकू से वार कर दिया।
बिहार के मुजफ्फरपुर में छेड़खानी के विरोध पर चाकूबाजी की घटना हुई। ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमलीचट्टी रोड स्थित जिला परिषद मार्केट के पास का मामला है। ई-रिक्शा चालक ने चाय दुकानदार सुजीत कुमार और उसके पिता नंदकिशोर साह को चाकू मार दिया। दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने हमलावर ई-रिक्शा चालक को पकड़ लिया। भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
सूचना मिलने पर ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद भीड़ से ई-रिक्शा चालक को मुक्त कराया। पहले उसे सदर अस्पताल ले गई। जहां से बेहतर इलाज के लिए दो एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। एसकेएमसीएच में चिकित्सकों ने उसका ऑपरेशन कराने की सलाह दी। उसके हाथ तीन जगहों से टूट गये हैं। जबकि चाकू लगने से घायल सुजीत और उसके पिता का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया।
बाप-बेटे को मारा चाकूस्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सुजीत की चाय दुकान पर तीन युवतियां चाय पी रही थीं। इसी दौरान ई-रिक्शा चालक ने उसने छेड़खानी करते हुए फब्तियां कसीं। इस पर दुकानदार सुजीत ने विरोध किया और ई-रिक्शा चालक को फटकार लगाई। विरोध पर ई-रिक्शा चालक सुजीत से भिड़ गया। मारपीट के क्रम में उसने चाकू निकालकर सुजीत पर हमला कर दिया। उसने चाकू का वार हाथ से रोका, जिससे कई जगह पर चाकू से हाथ कट गया। बेटे को लहूलुहान देख पिता नंदकिशोर सिंह बचाने आए। आरोपित ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया।
डर से चिल्लाने लगीं लड़कियांघटना के बाद चाय पी रही युवतियां चिल्लाने लगी। स्थानीय लोगों ने ई-रिक्शा चालक को पकड़ा लिया। पूरा मामला समझने के बाद भीड़ आक्रोशित हो गई और ई-रिक्शा चालक की पिटाई शुरू कर दी। बाद में ब्रह्मपुरा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस ने मौके पर से चाकू जब्त किया है।
वैशाली का है आरोपित युवकथाना अध्यक्ष विजय लक्ष्मी ने बताया कि छेड़खानी को लेकर चाकूबाजी की बता लोगों ने बताई है। आरोपित युवक वैशाली का रहने वाला है। ब्रह्मपुरा इलाके में किराए पर मकान लेकर रहता है। भीड़ की पिटाई से वह भी गंभीर रूप से जख्मी है। उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर घायल चाय दुकानदार की ओर से अभी आवेदन नहीं दिया गया है।
You may also like
भगवान बिरसा मुंडा भवन का दिल्ली में लोकार्पण, दत्तात्रेय होसबाले ने कहा- हम एक रक्त के हैं, यही हमारी अस्मिता
आपातकालीन सेवाओं के लिए अब केवल एक ही नंबर 112 डायल करने से तत्काल सहायता मिलेगी: अमित शाह
घुमंतू समाज के लिए स्थायी आवास, शिक्षा व रोजगार हमारी प्राथमिकता : रेखा गुप्ता
हमारी संस्कृति में उत्सवों की प्रधानता: राकेश सिंह
राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा: मुख्यमंत्री धामी