शरीर में बालों की वजह से नाभि में रूई जमा होती है।
डिजिटल डेस्क, इंदौर: पेट का नाभि एक महत्वपूर्ण अंग है, शरीर के अन्य अंगो की तरह इसकी भी देखभाल करनी चाहिए। आमतौर पर नाभि में रूई निकलती है, इससे कुछ लोग किसी तरह का संकेत समझते हैं। कई लोगों में ये जानने की उत्सुकता रहती है कि नाभि में रूई कहां से आती या कैसे बनती है, इसके कई कारण हो सकते हैं। आइए, इसके मुख्य कारणों को समझते हैं।
कपड़ों के रेशे से बनती है नाभि की रूईनाभि में रूई आने का कारण “नाभि फ्लफ” (Navel Fluff) नामक घटना है। वास्तव में यह रूई नहीं होती, बल्कि कपड़ों के रेशे होते हैं, जो नाभि में जमा हो जाता है। जब आप कपड़े पहनते हैं, या सोते हैं तो आपके कपड़ों या चादर के रेशे टूटकर नाभि में चले जाते हैं, ऐसा नाभि के आस-पास के बालों की वजह से होता है। रेशे बालों में फंसकर धीरे-धीरे नाभि में चले जाते हैं। जिसके शरीर में जितने अधिक बाल होते हैं, उसकी नाभि से उतना ज्यादा रूई निकलती है।
नाभि में रूई आना एक सामान्य बात है , इससे घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन यदि कोई व्यक्ति पेट की सफाई का ध्यान नहीं रखता, तो नाभि में धूल, पसीना, और मृत त्वचा के कण इकट्ठा हो सकते हैं।
साबुन के झाग भी नाभि में जमा हो सकते हैं, जिससे संक्रमण का भी खतरा रहता है। इसलिए इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। उचित सफाई और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना चाहिए।
You may also like
10 सबसे महंगे भारतीय एक्टर्स: कोई 300 करोड़ कमा रहा, तो कोई 280 करोड़! जानिए किसने मचाया धमाल
POCO F7 Likely to Launch in Late May: Expected Specs, Features, and India Debut
W,W,W: भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, DC के खिलाफ 3 विकेट चटकाकर तोड़ा पीयूष चावला का खास रिकॉर्ड
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जल्द ही घोषित होने की संभावना
श्रीलीला की जिंदगी में आई नन्ही खुशी, बॉलीवुड डेब्यू भी नजदीक