उत्तर प्रदेश के औरैया में एक नाबालिग युवती ने अपनी मांं पर गंभीर आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि उसकी मां ने अपने प्रेमी से उसका रेप करवाया. इस घटना के संबंध में पीड़िता ने पुलिस में तहरीर दी है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. जां भी शुरू कर दी गई है.
हालांकि पुलिस ने इस वारदात के पीछे सोची समझी साजिश की आशंका भी जताई है. पीड़िता औरैया के कोतवाली थाना इलाके की रहने वाली है. उसने पुलिस को बताया कि वो 11वीं कक्षा की छात्र है. उसकी मां का गांव के एक युवक के साथ अवैध संबंध है. युवक का नाम करन है. वो अक्सर उसकी मां से मिलने आया करता था. मां उसके आते ही उसको कमरे में बुलाती थी. फिर दरवाजा बंद कर लेती थी.
मां ने प्रेमी को कमरे में भेजा और लगा दी कुंडीकरन उसकी मां से दो दिन पहले भी मिलने के लिए आया था. उसी दौरान अचानक वो उसके कमरे में घुस आया और जबरन उसके साथ गलत काम किया. इतना ही नहीं उसकी मां ने एक दिन पहले खुद ही आरोपी युवक को उसके कमरे में भेजा और बाहर से दरवाजे पर कुंडी लगा दी. फिर उसके साथ हुए रेप का वीडियो भी बनाया.
पीड़िता ने बताया कि जब उसने अपने साथ हुई घटना की शिकायत अपने पिता ने करनी चाही तो दोनों आरोपियों ने उसको मारा-पीटा. साथ ही वीडियो वायरल कर देने की भी धमकी दी. आरोपी करन उससे पहले भी कई बार छेड़खानी कर चुका है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
वारदात के पीछे हो सकती है साजिशइस घटना के संबंध में कोतवाल राजकुमार सिंह का कहना है कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. पीड़िता बार-बार अपना बयान बदल रही है. उसके आरोपों में तारतम्यता का आभाव है. आशंका है कि पीड़िता अपनी मां को फंसाना चाहती है. घटना की जांच में अब तक पता चला है कि पीड़िता की मां और उसके पिता के बीच विवाद है. विवाद में पीड़िता पिता के साथ खड़ी है. घटना को लेकर पुलिस की छानबीन जारी है.
You may also like
'ऑपरेशन सिंदूर' पर लोकसभा में बहस शुरू, जानिए किसने क्या कहा
दिलचस्प वीडियो सामग्री
मायके में विवाहिता ने लगाई फांसी ़ आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो
मंत्री ने जेपीएससी में सफल दो बहनों को किया सम्मानित
वाराणसी: राजातालाब में कांवड़िया के साथ मारपीट,नाराज कांवड़ियों के समूह ने किया चक्काजाम,मौके पर पहुंचे अफसर