Next Story
Newszop

नाथुसरी कलां के कपिल कुलड़िया को मिला विशेष पुरस्कार, HARYANA के CM ने किया सम्मानित, चोपटा में खुशी की लहर

Send Push


Himachali Khabar, new delhi

चोपटा। हरियाणा के आयुष विभाग (आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, सिद्धा, होम्योपैथी) एवं HARYANA योग आयोग द्वारा पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में “योग महोत्सव” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूर्य नमस्कार 2025 प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। जिसमें नाथुसरी कलां के कपिल कुलड़िया मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। चोपटा में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने कपिल को बधाई दी।  मुख्य अतिथि CM नायब सिंह सैनी ने आयुष विभाग सिरसा में कार्यरत कपिल कुलड़िया (नाथूसरी कला) को विभागीय उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव, आयुष महानिदेशक सजीव वर्मा, योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य, A.C.S. श्रीमती वंदना सिसौदिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर आयुष विभाग के तीन नए पोर्टल भी लॉन्च किए गए। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य में अब योग एवं प्राकृतिक चिकित्सकों का पंजीकरण होगा और योग सहायकों को बीमा कवर मिलेगा। साथ ही, स्कूलों में कक्षा 12 तक योग को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।

Loving Newspoint? Download the app now