भारतीय बाजार में महिंद्रा की थार,XUV और स्कॉर्पियो का अलग ही जलवा है. एक तरह से कहे तो देसी भाषा में बिल्कुल भौकाल सा जमा देती है महिंद्रा की स्कॉर्पियो. अगर आप भी आने वाले समय में महिंद्रा की कोई नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी ने महिंद्रा के XUV700 के नए वर्जन पर काम शुरू कर दिया है, जिसे अगस्त 2021 में लॉन्च किया गया था. हाल ही में,फेसलिफ्टेड मॉडल को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिससे आने वाले बदलावों की पहली झलक मिलती है .
2026 Mahindra XUV700 Facelift: डिजाइन अपडेटस्पाई फोटो के बेस्ड पर, XUV700 फेसलिफ्ट में नए डिजाइन वाले हेडलैंप और अपडेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स होंगी. नए डिजाइन वाली फ्रंट ग्रिल और नया बंपर भी इसके लुक में बदलाव का हिस्सा लग रहे हैं. हालांकि साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं दिख रहे हैं, लेकिन संभावना है कि महिंद्रा इसमें नया अलॉय व्हील डिजाइन पेश करेगी. हाल ही में देखी गई तस्वीरों में रियर एंड अभी भी छिपा हुआ है, लेकिन इसमें नए बंपर और पूरी एसयूवी की चौड़ाई में फैले नए एलईडी लाइटबार जैसे छोटे-मोटे अपडेट होने की उम्मीद है.
2026 Mahindra XUV700 Facelift: नए फीचर्स की उम्मीदXUV700 पहले से ही ढेरों फीचर्स से लैस है, लेकिन फेसलिफ्टेड वर्जन में महिंद्रा की बॉर्न इलेक्ट्रिक रेंज में हुए नए बदलावों का लाभ मिलने की संभावना है. इसमें सेल्फ-पार्किंग फंक्शन, डिजिटल बटन और डॉल्बी एटमॉस के साथ प्रीमियम हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम जैसे नए फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है. केबिन में XUV9 जैसा एक नया डैशबोर्ड लेआउट भी हो सकता है. हालांकि, अभी ये कंफर्म नहीं है कि फेसलिफ्ट में तीसरी पैसेंजर स्क्रीन शामिल होगी या नहीं, जो महिंद्रा के इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट मॉडल में देखी गई है. इसमें आपको 7 एयरबैग और सनरूफ भी मिलेगा.
2026 Mahindra XUV700 Facelift: इंजन और परफॉर्मेंसमहिंद्रा फेसलिफ्टेड XUV700 में मौजूदा इंजन ऑप्शन ही बरकरार रखेगी. इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 5,000 आरपीएम पर 197 बीएचपी और 1,750 से 3,000 आरपीएम के बीच 380 एनएम टॉर्क जनरेट करता है.
इसके साथ ही इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन भी जारी रहेगा, जो 3,500 आरपीएम पर 182 बीएचपी जनरेट करता है. मैनुअल गियरबॉक्स के साथ टॉर्क आउटपुट 420 एनएम और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 450 एनएम है. एंट्री-लेवल MX वेरिएंट के लिए डीजल इंजन को 152 बीएचपी और 360 एनएम टॉर्क जनरेट करने के लिए डीट्यून किया गया है, जो केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.
You may also like
प्रेमिका बनी मुसीबत! युवक ने पहले पिलाया ज़हर, फिर बोरे में डालकर फेंक दी लाश
भारतीय अंडर-16 वॉलीबॉल टीम ने एशियाई चैंपियनशिप में रचा इतिहास, हिमाचल के शब्द गौतम ने बढ़ाया देश और प्रदेश का मान : वीरेंद्र कंवर
घर से भैंस चराने निकले दो भाई; मवेशी लौटे पर वो नजर नहीं आए; घरवालों ने खोजा तो खदान का नजारा देख निकली चीख
ओडिशा में बहन बेटियां असुरक्षित, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा खोखला : सोफिया फिरदौस
बेटी ने इस्लाम छोड़ अपना लिया दूसरा धर्म, बौखलाया पिता ले आया पेट्रोल फिर धूं-धूं कर जल उठी लड़की