Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार 27 अप्रैल 2025 को एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. इस दुखद घटना में एक तेज रफ्तार ईको वैन अनियंत्रित होकर पहले एक बाइक से टकराई और फिर सड़क किनारे बने कुएं में जा गिरी. हादसे में 10 लोगों की जान चली गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के काचरिया चौपाटी के पास दोपहर करीब 1:15 बजे हुआ.
हादसे का भयावह मंजरजानकारी के अनुसार ईको वैन में कुल 14 लोग सवार थे. जो तेज गति से चल रही थी. वैन ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी, जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर पास के कुएं में गिर गई. हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कुएं से सभी 14 लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि 4 घायलों का इलाज जारी है.
रेस्क्यू में आईं चुनौतियांबताया जा रहा है कि वैन को गैस से चलाया जा रहा था और कुएं में गिरने के बाद उसमें गैस रिसाव शुरू हो गया. इससे रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आईं. एक SDRF जवान ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ कुएं में उतरा लेकिन घबराहट के कारण उसे वापस लौटना पड़ा. बाद में वैन को कुएं से बाहर निकाला गया. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
यह भी पढे़ं-
You may also like
एमपी के मंदसौर जिले में बाइक को टक्कर मारकर कुएं में गिरी वैन, 12 लोगों की मौत
सब्जी के रूप में आप तो नहीं खा रहे धीमा जहर? देखें कैसे केमिकल से बासी सब्जी भी हो जाती है ताजी ⤙
बीजी कॉल पर कंप्यूटर जनरेटेड आवाज से भिड़ी दादी, फटकार लगाती हुए बोली– तू क्यों दे रही फिर उत्तर.. ⤙
बढ़ा चीतों का कुनबा, चीता नीरवा ने दिया पांच शावकों को जन्म
JNUSU में लहराया लेफ्ट यूनिटी का परचम, आइसा के नीतीश अध्यक्ष, DSF की मनीषा उपाध्यक्ष और मुंतेहा महासचिव, ABVP को मिला एक पद