Perplexity के लिए Airtel का साथ हाथ मिलाना फायदेमंद साबित होता नजर आ रहा है क्योंकि जैसे ही एयरटेल ने डीटीएच, मोबाइल और ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए एक साल फ्री में Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन ऑफर करने की घोषणा की वैसे ही सभी प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से ऐप डाउनलोड होने लगा. पेरप्लेक्सिटी ऐप Apple स्टोर पर इतना ज्यादा डाउनलोड हुआ कि इसने ओपनएआई के पॉपुलर चैटबॉट ChatGPT और Google Gemini तक को पछाड़ दिया है.
अचानक क्यों बढ़ी पॉपुलैरिटी?पेरप्लेक्सिटी ऐप के डाउनलोड्स में उछाल के पीछे का सबसे बड़ा कारण दोनों कंपनियों के बीच की पार्टनरशिप है. एयरटेल ने 1 साल के लिए प्रो सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया है जिसकी कीमत लगभग 17 हजार रुपए है, इस खबर के लोगों तक पहुंचते ही पेरप्लेक्सिटी ऐप के डाउनलोड्स में उछाल आया. यहां गौर करने वाली बात यह है कि एंड्रॉयड गूगल प्ले स्टोर पर नहीं बल्कि एपल लवर्स में इस ऐप के लिए ज्यादा क्रेज नजर आ रहा है.
Perplexity CEO Aravind Srinivas ने भी X पर पोस्ट कर इस बात की पुष्टि की है कि इंडिया ऐपल ऐप स्टोर पर ऐप टॉप पॉजिशन पर पहुंच गया है. एयरटेल के पास 36 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं जिसका फायदा Perplexity को साफ मिलता नजर आ रहा है. इस कंपनी का एआई पावर्ड इंजन भी गूगल सर्च और चैटजीपीटी की तरह काम करता है लेकिन ये जवाब देने के साथ-साथ सोर्स का भी हवाला देता है.
Perplexity Pro के साथ क्या मिलता है?Perplexity is now the #1 overall app on App Store in India, ahead of ChatGPT. pic.twitter.com/d5Lw2R88b2
— Aravind Srinivas (@AravSrinivas) July 17, 2025
पेरप्लेक्सिटी प्रो के साथ GPT 4.1, अनलिमिटेड सर्च और Claude जैसे एडवांस एआई का फ्री एक्सेस दिया जाता है. इसके अलावा एनालिसिस के लिए फाइल अपलोड करने, Perplexity Labs और इमेज जनरेशन टूल का एक्सेस दिया जाता है. पेरप्लेक्सिटी के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की मंथली कीमत 20 डॉलर (लगभग 1722 रुपए) है, वहीं अगर इसके सालाना प्लान की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 17000 रुपए है.
You may also like
ईडी की निष्पक्षता पर विश्वास नहीं : टीएस सिंहदेव
पश्चिम बंगाल: पुरुलिया में रूपा बाउरी के परिवार को मिला प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ
राष्ट्रपति सम्मान ने साबित किया, झारखंड सही दिशा में : विनोद
उपभोक्ताओं पर बिजली सरचार्ज अतिरिक्त वित्तीय भार : चेंबर
सुप्रीम कोर्ट ने बीसीआई से एआईबी परीक्षा की फीस पर विचार करने का आग्रह किया