अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां मां के डांस करने से बेटा इतना नाराज हो गया कि उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। युवक फांसी के फंदे से झूलता मिला। मौके पर जुटे परिजनों व ग्रामीणों ने युवक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। जिसके बाद बिना कानूनी कार्रवाई के ही परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। फिलहाल ये घटना इलाके में कौतूहल का विषय बनी हुई है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के हलका नंबर चार के एक गांव का है। यहां बुधवार रात शादी के कार्यक्रम में डीजे बज रहा था। नजदीकी घर की निवासी महिला भी मौके पर पहुंच गई और डीजे पर डांस करने लगी। कुछ देर बाद उसका 25 वर्षीय बेटा वहां पहुंच गया। उसने देखा तो मां डांस कर रही थी। बेटे ने मां को डीजे पर डांस करने से मना किया। बताया जा रहा है कि बेटे के मना करने पर भी डांस करती रही। इस पर नाराज युवक जंगल की ओर चला गया। गुरुवार सुबह उसका शव गांव के ही प्राइमरी स्कूल के नजदीक बकायन के पेड़ पर लटका मिला। मौके पर जुटे परिजन व ग्रामीणों ने शव को नीचे उतारा और घर ले आए।
जिसके बाद बिना पुलिस को जानकारी दिए परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । घटना के बाद से मृतक के परिवार में मातम का माहौल है। युवक की चार वर्ष पूर्व शादी हुई थी, युवक के कोई संतान नहीं थी। इस मामले पर प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि इस बाबत तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
बारातियों से भरी बस पलटी, 24 से ज्यादा घायल, पांच की हालत गंभीर
सेना के शौर्य और पराक्रम से भारत की सैन्य क्षमता की विश्व पटल पर बनी नई पहचान : शेखावत
लगभग 1000 रुपये की कीमत वाला Jio का यह प्लान है बेस्ट, लंबी वैलिडिटी के लिए फुल एंटरटेनमेंट का मजा, जानें डिटेल्स
टेढ़े मेढ़े दांतों से छुटकारा पाने के लिए लगवाएं ट्रांसपरेंट क्लीयर अलाइनर
शादी में मेहंदी की रस्म: धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व