Next Story
Newszop

Change Name in Voter ID: घर बैठे वोटर आईडी में ऑनलाइन ऐसे बदलें नाम, ये है पूरा प्रोसेस

Send Push

How to Change Name in Voter ID: Voter ID Card न केवल वोट डालते वक्त बल्कि ये सरकारी दस्तावेज कई जगह आपके काम आ सकता है. कई जगह अब भी वोटर आईडी आपके आईडी प्रूफ की तरह इस्तेमाल होता है, इस जरूरी दस्तावेज पर आपसे जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी जैसे आपका नाम, आपकी तस्वीर, आपकी जन्मतिथि और घर का पूरा पता लिखा होता है.

लेकिन कई बार डिटेल गलत भर जाने या फिर वोटर आईडी कार्ड बनते वक्त हुई गलती के कारण गलत डिटेल प्रिंट होकर आ जाती है, अगर आपके भी वोटर आईडी कार्ड पर आपका नाम गलत प्रिंट है तो आप वोटर आईडी कार्ड में नाम को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से ठीक करवा सकते हैं. वोटर आईडी कार्ड में नाम चेंज के लिए Form 8 भरना पड़ता है, आइए आपको बताते हैं कि फॉर्म 8 क्या है और किस तरह से आप ऑनलाइन नाम बदलने के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं?

क्या है Form 8?

इस फॉर्म के जरिए आप लोग मतदाता सूची में अपनी डिटेल्स में संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं, ये फॉर्म आप लोगों को https://voters.eci.gov.in/ पर जाना होगा. इस सरकारी साइट के जरिए आप फॉर्म 8 को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

ऑनलाइन नाम बदलने का तरीका

सबसे पहले आपको नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद आपको साइट के होमपेज पर शिफ्टिंग ऑफ रेसिडेंस/करेक्शन ऑफ एंट्री इन एग्जिस्टिंग इलेक्ट्रोरल रोल ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन के आगे Form 8 की भी छोटी सी तस्वीर नजर आएगी, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है.

image

(फोटो-voters.eci.gov.in)

नाम में बदलाव के लिए Form 8 पर क्लिक करें, इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जाएगा. ध्यान दें कि यहां आपको वो नंबर डालना है जो आपके वोटर आईडी कार्ड के साथ लिंक है, नंबर डालने के बाद आपके नंबर पर ओटीपी आएगा. ओटीपी डालकर वेरिफाई करें.

image

(फोटो-voters.eci.gov.in)

लॉग-इन होने के बाद आपको वोटर आईडी कार्ड का नंबर डालने के लिए कहा जाएगा, जैसे ही आप वोटर आईडी कार्ड का नंबर डालेंगे आपकी डिटेल्स सामने आ जाएगी. इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपको वोटर आईडी में क्या बदलाव करना है, आपको करेक्शन ऑफ एंट्री वाले ऑप्शन को चुनना होगा.

image

(फोटो-voters.eci.gov.in)

इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने फॉर्म 8 खुल जाएगा जिसमें आपको कुछ जरूरी जानकारी भरनी होगी, इसके बाद आप लास्ट में सबमिट करने से पहले डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक कर लीजिए. डिटेल्स को चेक करने के बाद सबमिट बटन दबाएं.

image

(फोटो-voters.eci.gov.in)

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
  • पानी/बिजली/गैस कनेक्शन बिल
  • आधार कार्ड
  • बैंक/पोस्ट ऑफिस की पासबुक
  • पासपोर्ट
  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • 10वीं या 12वीं का सर्टिफिकेट

ऊपर बताए गए किसी भी एक दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी

Loving Newspoint? Download the app now