उत्तर प्रदेश के मेरठ से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति की हत्या उसकी बेटी के जन्मदिन पर कर दी गई. मृतक की पहचान अब्दुल (45) के रूप में हुई है. वो रेहड़ी लगाकर अपना परिवार चलाता था. हत्या का ये मामला जिले के रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मछेरान बताया जा रहा है. मृतक अब्दुल मछेरान का ही रहने वाला था. पुलिस की ओर से दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.
इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया है. वहीं मामले के मुख्य आरोपी का नाम अय्यूब है. मुख्य आरोपी समेत पांच लोग फरार हैं. 15 अगस्त शुक्रवार रात को मृतक की बेटी का का 14वां जन्मदिन था. अब्दुल ने बेटी के जन्मदिन पर घर में पार्टी रखी थी. वो किराए पर म्यूजिक सिस्टम लेकर आए थे. रात 11 बजे अब्दुल डीजे पर जन्मदिन के गाने बजा रहा थे.
विरोध के बाद शुरू हुई मारपीटइसी दौरान अब्दुल के पड़ोस में रहने वाला अय्यूब (40) भी दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था. उसने भी डीजे पर गाने बजा रखे थे. फिर अब्दुल ने डीजे की आवाज अधिक तेज कर दी. इसका अय्यूब ने अब्दुल के घर जाकर विरोध किया और उनसे आवाज कम करने की बात कही. इस पर अब्दुल और अय्यूब में कहासुनी हो गई. इसी दौरान अय्यूब और उसके दोस्त लाठी-डंडे और रॉड लेकर आ गए. फिर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.
इसी दौरान अय्यूब ने अब्दुल के सिर पर रॉड मार दी. रॉड लगते ही अब्दुल का सिर फट गया और वो बुरी तरह से जख्मी हो गया. इसके बाद परिजन अब्दुल को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उनको डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी एक कच्चे मकान में घुस गए. फिर जैसे ही उनको अब्दुल की मौत का पता चला तो सभी पीछे के रास्ते से भागने लगे.
मुख्य आरोपी का दोस्त भीड़ के हाथ लगाभागने के दौरान अय्यूब का एक दोस्त भाीड़ के हाथ लग गया. जिसके बाद भीड़ ने उसे खूब मारा. मौके पर पहुंची पुलिस ने अय्यूब के दोस्त को बचाया. पुलिस ने अय्यूब के दोस्त के साथ ही एक और आरोपी को भी हिरासत में लिया है. इसी दौरान पुलिस से नोकझोंक भी हुई. हालांकि मुख्य आरोपी अय्यूब भागने में सफल रहा. पुलिस का कहना है कि मृतक पक्ष की ओर से केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
You may also like
'वोटर अधिकार यात्रा' लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई : मनोज झा
उत्तराखंड : धामी कैबिनेट का बड़ा फैसला, अल्पसंख्यक संस्थानों को लेकर नया कानून लाएगी सरकार
शेयर बाजार आउटलुक 2025: GST सुधार और ग्लोबल ट्रेंड्स देंगे नई दिशा
'द बंगाल फाइल्स' में अनुपम खेर बने महात्मा गांधी, ये कलाकार भी पर्दे पर निभा चुके हैं 'बापू' का किरदार
Papaya Benefits for Women : रोज पपीता खाने से महिलाओं को मिलते हैं ये 5 बड़े हेल्थ बेनिफिट्स