Hyundai इंडिया ने जानकारी दी है कि आने वाला Exter फेसलिफ्ट कंपनी के नेक्स्ट-जेनरेशन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ लॉन्च होगा. यह अपडेटेड मॉडल साल 2027 की शुरुआत में बाजार में आएगा. इस मिड-लाइफ अपडेट में Hyundai Exter को नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़ा इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगा, जो नवीनतम Android Auto Operating System (AAOS) पर चलेगा.
Exter फेसलिफ्ट के अंदरूनी फीचर्सकंपनी ने बताया कि Hyundai की आने वाली A+ सेगमेंट SUV, यानी Exter फेसलिफ्ट, भारत में पहला ऐसा मॉडल होगा जिसमें Hyundai का अगली पीढ़ी का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसमें दो बड़े स्क्रीन होंगे. 12.9 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन, 9.9 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दोनों ही स्क्रीन Google के Android Auto OS पर चलेंगे. इससे Exter भारत की पहली ऐसी मास-मार्केट कार बन जाएगी जो Google सॉफ्टवेयर पर काम करेगी. फिलहाल केवल Volvo कंपनी के पास यह तकनीक है.
नया सिस्टम अपने मैप्स को OTA (Over-The-Air) अपडेट्स के ज़रिए खुद अपडेट कर सकेगा और कई थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ भी काम करेगा, जो मौजूदा सिस्टम में संभव नहीं है. Exter फेसलिफ्ट के इंटीरियर में कुछ और छोटे बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं, जैसे नई सीट अपहोल्स्ट्री, और कुछ अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स, लेकिन केबिन डिज़ाइन में बहुत बड़ा बदलाव नहीं होगा.
Exter फेसलिफ्ट का लुक और इंजन ऑप्शनअभी तक कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि नया Exter फेसलिफ्ट कैसा दिखेगा, और न ही कोई टीज़र या स्पाई फोटो सामने आई है. हालांकि, उम्मीद है कि इसके बाहरी डिज़ाइन में कुछ बदलाव किए जाएंगे ताकि यह Hyundai की अगली पीढ़ी की कारों जैसे Venue (नेक्स्ट-जेन) की तरह दिखे. इंजन की बात करें तो, Exter फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाला ही इंजन सेटअप रहने की उम्मीद है.
अभी यह SUV 83hp की 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं. इसके अलावा इसमें 69hp CNG वर्जन भी मिलता है, जो केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है.Exter CNG फिलहाल सिंगल सिलिंडर और ड्यूल सिलिंडर दोनों वेरिएंट में मिलती है. हालांकि, फेसलिफ्ट मॉडल में दोनों ऑप्शन बरकरार रहेंगे या नहीं, इस पर कंपनी ने अभी कुछ नहीं बताया है.
You may also like
जम्मू-कश्मीर के रियासी में पाकिस्तान से जुड़े आतंकी की संपत्ति कुर्क
कांग्रेस ने दादर एवं नागर हवेली की चुनाव समिति की घोषणा की –
गोरखपुर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता छात्रों ने 'गोरखपुर रंग महोत्सव 2025' में हासिल किया प्रथम स्थान*
सहायता करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रकम निकालने वाले गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार
कीर्ति सुरेश: कैसे बनीं 'महानति' की अदाकारा, जिसने जीता दिल और राष्ट्रीय पुरस्कार!