‘
प्याज का रस और शहद का मिश्रण :
- एक कटोरी में 2 चम्मच शहद लें और इसमें एक चौथाई कप प्याज का रस डालें। इन दोनों को अच्छे से मिलाएं एवं सिर पर मसाज करते हुए धीरे धीरे लगाएं। बेहतरीन परिणामों के लिए इस प्रक्रिया का प्रयोग हफ्ते में 3 बार करें।
प्याज, ऑलिव ऑयल, नारियल तेल मिश्रण :
- इस पैक को बनाने के लिये कुछ प्याज ले कर पीस लीजिये और उसका रस निकाल लीजिये। उसमें चम्मच ऑलिव ऑयल और नारियल तेल मिलाइये। इस मिश्रण को बालों में लगाइये, जड़ों में इस तेल को न लगाएं। इसे 2 घंटे तक लगा रहने के बाद शैंपू से धो लें। इस पैक को आप रोज लगा सकते हैं।
प्याज, बियर और नारियल मिश्रण :
- बियर और नारियल तेल के साथ प्याज के गूदे को मिलाइये और बालों में लगा लीजिये। इस मिश्रण को 1 घंटे तक बालों में रखना है इसके बाद शैंपू कर लेना है। इससे बलों में शाइन आएगी और वह घने दिखेगें।
You may also like
राष्ट्रपति मुर्मु प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए पहुंचीं गुजरात के सोमनाथ
'महाभारत' का एआई वर्जन 25 अक्टूबर को वेव्स ओटीटी पर होगा रिलीज
Nobel Peace Prize 2025 : नोबेल शांति पुरस्कार पाने की डोनाल्ड ट्रंप की धरी रह गई उम्मीद, वेनेजुएला की मारिया कोरीना माचाडो बनीं विजेता
'शादी का झांसा देकर रेप किया…', दो बच्चों की मां ने मेरठ के कांस्टेबल पर लगाए गंभीर आरोप
'दीवाना मस्ताना' के प्यार के लिए अनीस बज्मी ने दर्शकों का दिया दिल से धन्यवाद