Australia YouTube Age Rule 2025: 16 साल से कम उम्र के बच्चे 10 दिसंबर से यूट्यूब पर अकाउंट नहीं बना पाएंगे और ऐसा करने वाला पहला देश ऑस्ट्रेलिया बनेगा। यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकेंगे और यूट्यूब पर वीडियो देख सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन करने का बिल संसद से पहले ही हो गया था। इसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैप चैट, टिकटॉक और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स शामिल थे और तब यूट्यूब को छूट दी गई थी। लेकिन अब सभी को शामिल किया गया है और ऐसा करने वाला ऑस्ट्रेलिया दुनिया का पहला देश है।
माता-पिता की सहमति से मौजूद खातों के लिए कोई छूट नहीं है। प्रतिबंध को लागू करने के तरीके पर काम करने के लिए एक साल का वक्त है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी होगी कि इस उम्र के बच्चे प्लेटफॉर्म पर अकाउंट न बना पाएं। ऐसा न करने पर प्लेटफॉर्म्स पर 282 करोड़ रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। यूजर्स को अपनी उम्र साबित करने के लिए पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज अपलोड नहीं करने होंगे।
सोशल मीडिया ऐप्स इंडियन यूजर्स सबसे ज्यादा यूज करते हैं। अमेरिका और ब्रिटेन में एक इंसान के लगभग 5 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट्स हैं, जबकि एक भारतीय कम से कम 11 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चलाता है। भारत में सुप्रीम कोर्ट ने 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर कानूनी प्रतिबंध लगाने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया था।
You may also like
विराट कोहली के रिटायर होते ही शुभमन गिल निकले आगे... इस लिस्ट में रोहित शर्मा अभी भी आगे
सलमान खान की गंभीर बीमारी और संपत्ति का बंटवारा
पानी को देखते ही खुशी से उछल पड़ा नन्हा हाथी, दौड़ते हुए लगाई ऐसी डाइव की वीडियो ने यूजर्स का दिल जीत लिया!
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा: शाहरुख़ ख़ान और रानी मुखर्जी ने जीते प्रमुख पुरस्कार
33 बड़े एनकाउंटर, कई टॉप लीडर्स समेत 445 माओवादी ढेर, 1154 गिरफ्तार, सीएम ने शाह को बताया पूरा प्लान