Saif Ali Khan : सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने कई सुपर-डुपर हिट फिल्मों में काम किया है और अपनी एक्टिंग का लोहा भी मनवाया है। वहीं उनके परिवार का भी सफलता का लंबा इतिहास रहा है। सैफ अपने दिवंगत पिता मंसूर अली खान पटौदी के बाद पटौदी के दसवें नवाब हैं। सैफ (Saif Ali Khan) देश के सबसे अमीर सेलेब्रिटीज में से भी एक हैं और उनके पास एक नहीं बल्कि दो भव्य पुश्तैनी प्रॉपर्टी हैं।
सैफ नहीं कर पाएंगे बच्चों के नाम वसीयतहैरान करने वाली ये है कि एक्टर 5000 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं, लेकिन वो (Saif Ali Khan) अपनी प्रॉपर्टी अपने चारों बच्चों सारा-इब्राहिम और तैमूर-जेह के नाम नहीं कर सकते। दिलचस्प बात ये है कि एक्टर के पास इतनी प्रॉपर्टी होने के बावजूद उनके चारों बच्चों इब्राहिम, सारा, तैमूर और जेह को इसका हिस्सा नहीं मिलेगा।
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह हैं जिनसे उनका तलाक हो गया था। कपल के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं। सैफ (Saif Ali Khan) ने करीना कपूर से दूसरी शादी की है। करीना कपूर से भी उनके दो बच्चे हैं, तैमूर और जेह।
क्यों नहीं कर पाएंगे बच्चों के नाम जायदाद?सैफ अली खान (Saif Ali Khan) 5000 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन वे अपनी अपार संपत्ति में से एक भी पैसा अपने चारों बच्चों में से किसी को नहीं दे पाएंगे। इसकी वजह यह है कि पटौदी हाउस से जुड़ी सभी संपत्तियां और अन्य प्रासंगिक संपत्तियां भारत सरकार के विवादास्पद शत्रु विवाद अधिनियम 1968 के अंतर्गत आती हैं।
ऐसी संपत्तियों पर कोई भी अधिकार नहीं जता सकता और उन्हें विरासत में नहीं दिया जा सकता। पटौदी हाउस की सभी आलीशान संपत्तियां और चीजें इसी अधिनियम के अंतर्गत आती हैं। जिसके कारण सैफ (Saif Ali Khan) अपनी संपत्ति अपने चारों बच्चों के नाम नहीं कर पाएंगे।
सैफ की मां शर्मिला ने भी किया था खुलासा
शर्मिला टैगोर ने भी एक बार एक इंटरव्यू में इस मामले पर बात की थी। उन्होंने कहा कि सैफ (Saif Ali Khan) और वह भी अपनी संपत्ति अपने बच्चों के नाम नहीं कर सकतीं। दरअसल, इस्लाम में वसीयत बनाने की इजाजत नहीं है। आप इसे उन लोगों को दे सकते हैं जो आपके वारिस नहीं हैं, लेकिन आप इसे वारिसों को नहीं दे सकते। 25 प्रतिशत, 50 प्रतिशत कुछ इस तरह है। शर्मिला टैगोर ने इसका खुलासा किया।
You may also like
सरकार सबको दे रही 6000 रुपये बस भरना है ये फॉर्म, ऐसे करें तुरंत अप्लाई PM Kisan Online Registration 05 〥
Income Tax Rule: राकेश की सैलरी मंथली 1 लाख, इनकम टैक्स- 0, जानिए कैसे एक रुपया भी नहीं लगता… ये है तरीका 〥
अंधविश्वास, जमीन में गड़ा खजाना और बूढ़ी महिला की हत्या, हैरान कर देगी ये कहानी 〥
जीआईपीकेएल कबड्डी लीग का भव्य समापन: मराठी वल्चर और तमिल लायनेस बने चैंपियन
आईपीएल 2025: चहल की हैट्रिक और श्रेयस की दमदार बल्लेबाजी से जीता पंजाब, चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर