Petrol Diesel Rate : भारत में पेट्रोल-डीजल और LPG गैस सिलेंडर की कीमतें आम जनता के जीवन पर सीधा असर डालती हैं. हर महीने तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से इसकी कीमत में बढ़ोतरी या कमी होती है आज से पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की नई कीमतें लागू हो गई हैं, जिससे आम लोगों को राहत मिली है.
आइए जानते हैं पेट्रोल-डीजल के नए दाम और अपने शहर में कितना सस्ता हुआ गैस सिलेंडर.Contents
पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol Diesel Price Today)एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ सस्तापेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतें क्यों घटती-बढ़ती हैं?
पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol Diesel Price Today)
सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी करती हैं. इस बार कीमतों में गिरावट आई है.
शहर | पेट्रोल प्रति लीटर | डीजल प्रति लीटर |
दिल्ली | ₹94.72 प्रति लीटर | ₹87.62 प्रति लीटर |
मुंबई | ₹104.21 प्रति लीटर | ₹92.15 प्रति लीटर |
कोलकाता | ₹103.94 प्रति लीटर | ₹90.76 प्रति लीटर |
चेन्नई | ₹100.10 प्रति लीटर | ₹92.12 प्रति लीटर |
लखनऊ, पटना, जयपुर, भोपाल जैसे शहरों में भी कीमतों में 30 पैसे से 60 पैसे तक की कमी आई है.
एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ सस्ता
पेट्रोल-डीजल के साथ घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम में भी कटौती की गई है. दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर अब ₹880 का मिल रहा है, पहले यह ₹910 था. मुंबई में ₹898 से घटकर ₹870 हो गया. कोलकाता में सिलेंडर का रेट ₹920 से घटकर ₹890 हो गया. चेन्नई में अब ₹905 की जगह ₹875 में मिलेगा. इस तरह आम उपभोक्ताओं को महीने के बजट में राहत मिलेगी.
पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतें क्यों घटती-बढ़ती हैं?
भारत में पेट्रोल डीजल और गैस की कीमतों में कमी और बढ़ोतरी होने के कई कारण है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि भारत डॉलर रुपया में पेट्रोल गैस और डीजल की खरीदारी करता है ऐसे में यदि डॉलर मजबूत होता है तो भारतीय बाजारों में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी होती है और उसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव अगर ऊपर जाएगा तो भारत में भी पेट्रोल डीजल के कीमत में वृद्धि होगी.
अगर काम होगा तो भारत में आपका पेट्रोल डीजल सस्ता हो सकता है इसके अलावा सरकार के द्वारा कई प्रकार के टैक्स लगाए जाते हैं जिसके कारण भी पेट्रोल डीजल महंगे होते हैं और साथ में पेट्रोल ले जाने का ट्रांसपोर्ट और डीलर कमीशन भी है इन सभी कर्म से पेट्रोल डीजल के दाम तेजी के साथ काम या ज्यादा होते हैं
अपने शहर का नया रेट कैसे चेक करें?
अगर आप अपने शहर का पेट्रोल-डीजल रेट मोबाइल से चेक करना चाहते हैं तो बहुत आसान तरीका है. इंडियन ऑयल (IOCL) – SMS करें RSPDealer Code और भेजें 9224992249 पर.
BPCL – SMS करें RSPDealer Code और पर भेजें 9223112222
HPCL – SMS करें HPPRICEDealer Code और पर भेजें 9222201122
You may also like
दिल्ली में गैंगस्टर पर बड़ी कार्रवाई, 50 ठिकानों पर छापेमारी
पति के तोड़े हाथ, फिर` भांजे के साथ भाग गई मामी, बेटे को भी ले गई साथ… गजब की लव स्टोरी
Travel Tips: आईआरसीटीसी ने थाईलैंड यात्रा के लिए पेश किया ये शानदार टूर पैकेज
WATCH: अदभुत, अविस्मरणीय हार्दिक पांड्या, वो कैच जिसने टीम इंडिया के लिए बचाया मैच,देखकर बुमराह भी हुए खुश
क्या आप जानते हैं पृथ्वी` की वो सड़क जहां से आगे कुछ नहीं है? जानिए दुनिया की आखिरी सड़क से जुड़ी चौंकाने वाली सच्चाई