हिमाचल प्रदेश-पंजाब सीमा पर इंदौरा कस्बे में चक्की नदी पर बने रेलवे पुल की नींव का एक बड़ा हिस्सा ढहा और पानी में बह गया. चक्की नदी में आई बाढ़ की वजह से ऐसा हुआ. जब रेलवे पुल की नींव का हिस्सा ढहा, तब पुल के ऊपर से ट्रेन जा रही थी. अगर पुल गिरता तो काफी नुकसान होता क्योंकि जो ट्रेन पुल के ऊपर से जा रही थी वो यत्रियों से भरी हुई थी.
यात्रियों को कुछ नहीं पता था कि नदी में क्या हलचल हो रही है. फिलहाल पुल से ट्रेनों का आवागमन जारी है. यहां से दिनभर में 90 ट्रेनें गुजरती हैं, जिनका आवागमन कभी भी बंद हो सकता है. क्योंकि रेलवे पुल की नींव का हिस्सा ढहा है. ऐसे में पुल पर से ट्रेनों के गुजरने से खतरा हो सकता है. पुल पर से हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के लिए ट्रेनें आती जाती हैं.
वीडियो आया सामने
अगर पुल की मरम्मत नहीं करवाई गई तो इन तीनों राज्यों का रेल नेटवर्क बंद हो सकता है. चक्की नदी पर बने रेलवे पुल की नींव का हिस्सा पानी में ढहने का एक वीडियो भी सामने आया है. इंदौरा के एसडीएम सुरिंदर ठाकुर ने बताया कि यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. यहां बहुत बरसात हुई है, जिससे नदी में ज्यादा पानी हो गया. इस पानी की वजह से पुल के एक तरफ सीढ़ियां टूटकर पानी में गिर गईं. सिविल एन्क्लेव रोड को भी नुकसान हआ है. फिलहाल ये सड़क आम जनता के लिए बंद कर दी गई है.
इंदौरा के विधायक ने क्या कहा?
इंदौरा के एसडीएम ने बताया कि मिलिट्री अस्पताल से बात की जारी है, ताकि आस पास के तीन-चार गांवों के लगभग 150 स्कूली बच्चों को इस सड़क से जाने की अनुमति मिल सके. वहीं इंदौरा के विधायक मालेंदर राजन ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि चक्की नदी में बाढ़ जैसी स्थिति ने रेलवे पुल की नींव को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया है. सिविल एन्क्लेव रोड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी बह गया है.
उन्होंने कहा कि निश्चित रुप से इसके कई कारण हैं. अवैध खनन भी एक कारण हैं. हम मानसून के दौरान बार-बार नुकसान देख रहे हैं. हम इस मामले को लगातार सरकार के सामने उठा रहे हैं.
You may also like
बर्थडे पर पतली दिखने के लिए लड़की ने की खतरनाक डाइटिंग, खाई ऐसी चीजें कि जन्मदिन से पहले पहुंच गई हॉस्पिटल
खतरे में भूपेश बघेल की विधायकी! पूर्व सीएम ने वापस ली याचिका, भतीजे विजय बघेल ने लगाया था बड़ा आरोप
बिहार में बेईमानी करने की बहुत बड़ी तैयारी.. SIR के मुद्दे पर बीजेपी को अखिलेश-डिंपल ने खूब सुनाई खरी-खोटी
India US Trade Deal: 1 अगस्त की डेडलाइन तक भारत-अमेरिका की डील हो पाना मुश्किल, संकेत साफ, क्या है इसका मतलब?
जगदीप धनखड़: उपराष्ट्रपति ने अचानक दिया इस्तीफ़ा, जानिए अब क्या होगा?