Weird News : मां बनना महिलाओं की जिंदगी का अहम हिस्सा होता है। एक-एक दिन करके वह 9 महीने बिताती हैं और फिर बच्चे को जन्म देती है लेकिन एक महिला को महज 4 घंटे पहले पता चला कि वह गर्भवती है। इसके बाद वह मां बन गई। चौंकानी वाली घटना चीन से सामने आई है। इस कहानी में एक और ट्विस्ट है, जिससे डॉक्टरों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत के हांग्जो में 36 वर्षीय महिला की खबर सुनकर हर कोई हैरान है। रिपोर्ट के अनुसार, महिला हाई ब्लड प्रेशर की समस्या के इलाज के लिए अस्पताल गई थी, जहां उसे बताया गया कि वह आठ महीने से अधिक की गर्भवती है। वह इस बात को सोचकर हैरान थी कि डॉक्टरों ने उसे बताया था कि गर्भाशय सिंड्रोम के कारण मां ही नही बन सकती है।
हाई बीपी की समस्या से पता चली प्रेग्नेंसी जब डॉक्टर के पास गए तो उन्होंने इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) की प्रक्रिया के बारे में पूछताछ की थी लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें यह कहकर अस्वीकार कर दिया था कि पहले वे अपना वजन कम करें। इसी बीच महिला का हाथ सुन्न पड़ने लगा तो वह डॉक्टर के पास गई.डॉक्टर ने हाई बीपी की समस्या बताई लेकिन यह सुनने के बाद कि उसे कई महीनों से मासिक धर्म नहीं आया है, अल्ट्रासाउंड जांच करने के लिए कहा।
अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख उड़े होश! अल्ट्रासाउंड जांच में पता चला कि महिला तो गर्भवती है, वो भी आठ महीने की। विशेषज्ञों की मानें तो महिला की स्थिति गंभीर थी. ऐसे में ऑपरेशन किया गया, जिससे 2 किलोग्राम वजन का एक लड़का पैदा हुआ। महिला ने कहा कि मुझे गर्भवती होने का पता चलने से लेकर मेरे बच्चे के जन्म तक केवल चार घंटे का समय लगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि अक्सर अधिक वजन वाली महिलाएं गर्भवस्था के बाद शरीर में आने वाले परिवर्तन को नहीं समझ पाती है यदि उनका वजन बहुत अधिक नहीं बढ़ता। जिन महिलाओं को यह नहीं पता कि वे गर्भवती हैं, वे जांच नहीं करातीं इससे मां और बच्चे दोनों को सुरक्षित रखना कठिन हो जाता है।
You may also like
5 रुपये रोजाना में कौन सा प्लान है बेस्ट? जानें Airtel, Jio और Vi का बिना इंटरनेट वाला सस्ता रिचार्ज Best Calling Recharge Plan 〥
यह अनोखा बल्ब बना सिक्योरिटी का सुपरस्टार. सीसीटीवी कैमरे वाला यह बल्ब तहलका मचा रहा है. कीमत है मात्र इतनी 〥
फ्रिज के उड़ जाएंगे परखच्चे! सर्दियों में भूलकर भी न करें ये गलतियां; लेने के देने पड़ जाएंगे' 〥
10 रुपए का रिचार्ज और 365 दिन की वैलिडिटी… TRAI के नए नियम ने 10 करोड़ मोबाइल यूजर्स की कराई मौज‟ 〥
JIO Tower: रिलायंस जिओ दे रहा है 40000 रुपया प्रति महीना अपना टावर लगवाने का छत या जमीन पर, ऐसे आवेदन करें‟ 〥