बेंगलुरु की प्रसिद्ध परप्पना अग्रहरा सेंट्रल जेल से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें कई बड़े अपराधियों को जेल में VIP ट्रीटमेंट मिल रहा है। सोशल मीडिया पर जेल के अंदर से कथित वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें कैदी मोबाइल फोन इस्तेमाल करते, टीवी देखते और अन्य सुविधाओं का आनंद लेते नजर आए। ये कैदी बड़े अपराधों में शामिल हैं—इनमें ISIS एजेंट, कुख्यात सीरियल रेपिस्ट व हत्यारा उमेश रेड्डी और गोल्ड स्मगलिंग के आरोपी तरुण राजू जैसे नाम शामिल हैं। वीडियो के वायरल होते ही सरकार ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।
जेल के अंदर मनमौजी जिंदगी
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो में ISIS रिक्रूटर जुहैब हमीद शकील मन्ना जेल में मोबाइल पर स्क्रॉल करते, टीवी या रेडियो की आवाज में आराम करते, चाय पीते और बातचीत करते दिखाई दे रहा है। NIA के अनुसार, जुहैब मन्ना ने कुरान सर्कल ग्रुप के जरिए कई मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाया और तुर्की के रास्ते अवैध रूप से सीरिया भेजकर ISIS की भर्ती की।
सीरियल रेपिस्ट-हत्यारा उमेश रेड्डी और गोल्ड स्मगलर तरुण राजू
एक अन्य क्लिप में कुख्यात अपराधी उमेश रेड्डी को मोबाइल फोन इस्तेमाल करते और उसकी बैरक में टीवी सेट समेत देखा जा सकता है। उमेश रेड्डी को 1996 से 2022 के बीच 20 महिलाओं से रेप और 18 की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया है। गोल्ड स्मगलिंग केस में आरोपी तरुण राजू की भी तस्वीरे सामने आई, जिसमें वह जेल के अंदर फोन और खाना बनाते नजर आते हैं। तरुण को जिनेवा भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि उसने दुबई में एक सीनियर IPS अधिकारी की बेटी रान्या राव को गोल्ड सप्लाई किया था।
सरकार और जेल विभाग ने दिए जांच के आदेश
VIP ट्रीटमेंट के आरोपों के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। जेल विभाग ने भी अपनी तरफ से जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि ये वीडियो 2023 से 2025 के बीच के हैं। हालांकि, इन वीडियोज की पुष्टि समाचार संस्थान नहीं करता।
यह मामला जेल में भ्रष्टाचार, नियमों की अनदेखी और अपराधियों को दी जा रही विशेष सुविधाओं को उजागर करता है, जिसे लेकर प्रशासन अब कड़ा कदम उठाने की तैयारी में है।
You may also like

Leo Love Horoscope 2026 : सिंह राशि की लव लाइफ में आएगा भावनात्मक उतार-चढ़ावों का सैलाब, शनि और राहु से रहें अलर्ट

दिल्ली ब्लास्ट में पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स, यहां कॉल कर ले सकते हैं हर ताजा अपडेट

Jammu Kashmir and Punjab Bypoll LIVE: जम्मू-कश्मीर और पंजाब की इन सीटों पर उपचुनाव जारी, जानें अपडेट्स

SSC CPO, JE Exam Date 2025: एसएससी सीपीओ परीक्षा 9 दिसंबर से शुरू, जेई एग्जाम डेट भी घोषित, देखें पूरा शेड्यूल

टेलीग्राम पर फैला रहा था कट्टरपंथ का जहर... गुजरात ATS के हत्थे चढ़ा शवारमा बेचने वाले हैदराबादी डॉक्टर के बारे में जान लीजिए





