आज हम आपको ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक ही नाम से 3 बार बनी, लेकिन जब भी रिलीज़ हुई तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। इनमें से 2 फिल्मों ने तो बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ डाले। ये तीनों फिल्में साल 1968 से लेकर 2002 टाक यानी 32 सालों के भीतर बनाई गई।
आपने शायद अब तक अंदाज़ा लगा लिया होगा, लेकिन हम भी बिना देरी किए अब आपको नाम बता देते हैं। हम जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम आँखे है। इस नाम से कुल तीन बार फिल्म बनाई गई और उन तीनों ही बार हिट साबित हुई। यूँ तो अमूमन बॉलीवुड में एक नाम से कई बार दूसरी फिल्म बन जाती है, लेकिन “आँखे” एकलौती ऐसी फिल्म है जिसे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर द्वारा तीन बार चुना गया है। पहली बार ये फिल्म बनी साल 1968 में तब ये साल की सबसे बड़ी हिट बनकर उभरी और फिल्म में मुख्य किरदार में थे सुपरस्टार धर्मेंद्र और बला की खूबसूरत माला सिन्हा। रिलीज़ के पहले ही दिन से दर्शकों के बीच धूम सी मच गई और फिल्म ने टोटल 6.40 करोड़ का बिज़नेस किया। इस वजह से यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।
यह फिल्म एक जासूसी थ्रिलर थी, जिसके निर्माता और निर्देशक रामानंद सागर जी थे। इसके पहले उन्होंने एक जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘फर्ज’ बनाई थी, जिसके आश्चर्यजनक रूप से बड़ी हिट होने के बाद, रामानंद सागर जी ने उसी कांसेप्ट पर एक बड़े बजट की फिल्म तैयार की। जिसे कई इंटरनेशनल प्लेसेस पर शूट किया गया और साथ ही यह बेरूत में शूट की गई पहली हिंदी फिल्म थी। फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा माला सिन्हा, ललिता पवार, महमूद, जीवन और मदन पुरी मुख्य भूमिकाओं में थे।
फिर उसके बाद दोबारा आई साल 1993 में आँखे जिसमें गोविंदा मुख्य भूमिका में थे और 1968 की तरह यह फिल्म भी साल 1993 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। ये रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपने झंडे गाड़ने में सफल हो गई। इस फिल्म में गोविंदा के साथ-साथ चंकी पाण्डे, रागेश्वरी और ऋतू शिवपुरी, कादर खान, गुड्डी मारुती और भी अन्य थे।
यह एक कॉमेडी फिल्म थी जिसे डेविड धवन द्वारा बनाया गया था और इसे अनीस बज़्मी द्वारा लिखा गया था। इस फिल्म में गोविंदा और चंकी दोनों ही डबल रोले में नजर आते हैं। इस फिल्म की कुछ कमाई 25.25 करोड़ रूपये तक पहुंची थी।
अब बात करते हैं इसकी तीसरी रिलीज़ की जो साल 2002 में आई थी। इस बार भी इसमें सदी के महानायक के साथ अक्षय कुमार, परेश रावल, सुष्मिता सेन, अर्जुन रामपाल मुख्य किरदार में थे। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । यह साल 2002 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में शामिल हुई थी।
जहाँ इस फिल्म को बनाने में 17 करोड़ खर्च हुए थे वहीँ दूसरी तरफ इसकी कमाई 62.95 करोड़ तक जा पहुँची थी। ये 2002 की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के द्वारा निभाया गया नेगेटिव रोल उनके फैंस द्वारा खासा पसंद किया गया था और ये फिल्म सीधे दर्शकों के दिल में उतर गई थी।
You may also like
1971 India-Pakistan War : जब एक “झंडे” ने पाकिस्तान को दिया नासूर घाव, उत्तराखंड में आज भी लहरा रहा भारत की विजय का परचम!
India-Pakistan tension: राजस्थान के जैसलमेर में शाम 5 बजे ही बाजार बंद, शाम 6 बजे से 12 घंटे के लिए ब्लैकआउट, सीएम ने ली अधिकारियों की...
दुनिया की सबसे महंगी जमीन: 4 गज की कीमत 600 करोड़ रुपये!
दुनिया की पहली महिला, जिसने एक साथ 10 बच्चों को जन्म दिया
India Vs Pakistan War Live: श्रीनगर से गुजरात और…; भारत पर 26 स्थानों पर पाकिस्तान के हमले बेअसर