Next Story
Newszop

सिर्फ चौके-छक्कों के ही नहीं, महंगी गाड़ियों के भी दीवाने हैं Suryakumar Yadav! गैराज में खड़ी हैं ये लग्जरी कारें

Send Push

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई में है. दोनों ही टीमों का टूर्नामेंट में ये दूसरा मुकाबला है. इससे पहले अपने पहले मैच में भारत ने UAE को, जबकि पाकिस्तान ने ओमान को हराया है. एशिया कप 2025 भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव है. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात करने वाले सूर्या का शौक सिर्फ क्रिकेट तक ही सीमित नहीं है.असल जिंदगी में भी उन्हें महंगी और लग्जरी गाड़ियों का खासा शौक है. उनके गैराज में ऐसी-ऐसी गाड़ियां खड़ी हैं जिनकी कीमत करोड़ों में हैं. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

image

इस कार की कीमत 1.37 करोड़ रुपए है.

Mercedes GLS 400d

सूर्य कुमार यादव के गैराज में पहली गाड़ी मर्सिडीज GLS 400d है. इसमें 3.0-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन है जो 330 हॉर्स पावर और 700 एनएम का पीक पावर और टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ एक स्पोर्टी 9G-TRONIC ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन का काम करता है, जो चारों पहियों को पावर भेजता है. इसकी बदौलत ये 0-100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 6.3 सेकंड में पकड़ लेती है. उन्हें अक्सर इस लग्जरी SUV में देखा जाता है. इस कार की कीमत 1.37 करोड़ रुपए है.

image

इस कार की शुरुआती कीमत 1.22 करोड़ रुपए है

Toyota Vellfire

सूर्य कुमार यादव के कार कलेक्शन में अगली गाड़ी टोयोटा वेलफायर है. ये लग्जरी MPV में से एक है. इसमें एक 2.5-लीटर इनलाइन फोर-सिलेंडर DOHC सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन है जो अधिकतम 193 PS की पावर और 240 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. वहीं, ये हाइब्रिड इंजन 19.28 किमी/लीटर का माइलेज देती है. इस कार की शुरुआती कीमत 1.22 करोड़ रुपए है.

image

इस कार की शुरुआती कीमत 2.55 करोड़ रुपए है

Mercedes G-Wagon

सूर्य कुमार यादव की सबसे महंगी गाड़ी मर्सिडीज़ जी-वैगन है. ये दुनिया की सबसे लोकप्रिय लक्जरी ऑफ-रोडिंग एसयूवी में से एक है.जी-वैगन में एक पावरफुल 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन है, जो 585 हॉर्सपावर और 850 एनएम का बेहतरीन पावर और टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ एक 9-स्पीड ऑटोमैटिक AMG स्पीड शिफ्ट ट्रांसमिशन है, जो चारों पहियों को पावर देता है. 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार ये कार 4.5 सेकंड में पकड़ लेती है. इस कार की शुरुआती कीमत 2.55 करोड़ रुपए है.

image

इस कार की शुरुआती कीमत 42.50 लाख रुपए है

BMW 3 GT

सूर्य कुमार यादव के कार कलेक्शन की आखिरी गाड़ी BMW 3 GT है. 3 सीरीज इस जर्मन कार ब्रांड की बेहद लोकप्रिय रेंज है. ज्यादातर लोग 3 सीरीज़ इसलिए चुनते हैं क्योंकि यह परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी, फीचर्स और किफायती दामों के बीच बेहतरीन ऑप्शन बनती है. इसमें 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन लगा है जो 190 PS और 400 Nm की अधिकतम पावर और टॉर्क जनरेट करती है. इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है, जो पिछले पहियों को पावर देता है. इस कार की शुरुआती कीमत 42.50 लाख रुपए है जो 47.70 लाख रुपए तक जाती है.

image

इस कार की शुरुआती कीमत 79.87 लाख रुपए है

Land Rover Range Rover Velar

रेंज रोवर वेलार भी सूर्यकुमार के कलेक्शन का हिस्सा है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹90 लाख है. ये SUV 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों ऑप्शन में आती है. डीजल वर्जन सिर्फ 8.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. वहीं, पेट्रोल वर्जन 243 bhp की पावर जेनरेट करता है. इस कार की शुरुआती कीमत 79.87 लाख रुपए है.

Loving Newspoint? Download the app now