छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक बड़ा ही अजीब आदमी सामने आया है, यहां एक शख्स ने 1-2 नहीं बल्कि 10-10 शादियां रचाई. लेकिन ऐसा हुआ कैसे ये बड़ा सवाल है. चलिए आपको बताते हैं ये अजब-गजब मामला आखिर है क्या.
दरअसल, धुला राम नाम का यह व्यक्ति जशपुर के सुलेसा गांव का रहने वाला है. घर बसाने की चाहत में उसने 10 साल में 9 बार शादियां की, लेकिन एक भी नहीं टिकी. हर बार पत्नी उसे छोड़कर चली गई. वो पत्नी पर शक करता, मारता पीटता. उसकी कोई भी शादी 6 महीने से ज्यादा नहीं टिकी. आखिरकार उसकी जिंदगी में 10वीं महिला आई. धुला राम 10वीं बार दूल्हा बना. लेकिन 10वीं पत्नी के साथ कुछ ऐसा किया जिसे जान आपके होश उड़ जाएंगे.
10वीं बीवी को उतारा मौत के घाट
तो हुआ ये कि, धुला राम और उसकी पत्नी एक शादी में गए थे. धुला राम को शक हुआ कि उसकी पत्नी ने शादी से चावल, खाना बनाने का तेल और एक साड़ी चुराई है. इस बात पर दोनों के बीच बहस बढ़ती चली गई. मामला इतना बढ़ा कि गुस्से में उसने अपनी 10वीं पत्नी की पत्थर से उसका सिर कुचल कर हत्या ही कर दी. यह घिनौना कृत्य उसने इसी साल अप्रैल में किया.
ऐसे आया सच सामने
बाद में धुलाराम ने अपने गुनाह को छिपाने के लिए उसने जंगल में सूखी पत्तियों में लाश को छिपा दिया. करीब 4 दिनों तक लाश वहीं जंगल में ही सड़ती रही और बदबू आने लगी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
You may also like

2 मैचों में झटके 15 विकेट... मोहम्मद शमी ने फिर खोला पंजा, अजीत अगरकर ने आखिरी क्यों रखा टीम से बाहर?

रेलवे स्टेशन पर 'मिशन नन्हीं परी', प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती ने महिला कॉन्सेटबल को किया सैल्यूट

दीपिका ने लगाई कैंची विग, टारगेट थेरेपी से पतले हुए बालों का 2 मिनट में इलाज, समझों लगाने का तरीका

देवदूत बने भारतीय तट रक्षक! बीच समंदर में इमरजेंसी रेस्क्यू..धमाके में बुरी तरह जख्मी ईरानी नागरिक को निकाला

UP Police Admit Card 2025: जारी हुए यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर, SI, ASI के एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड





