Next Story
Newszop

लोहे की रॉड और कैंची से किया हमला… MP में युवक को बेरहमी से मार डाला

Send Push

मध्य प्रदेश के सागर से हत्या का एक मामला सामने आया है. सागर के मोती नगर थाना क्षेत्र के मेंकरीला मोहन में एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान अरविंद अहिरवार के रूप में हुई है. उसकी उम्र 30 साल थी. वो संत रविदास वार्ड का रहने वाला था. मृतक बेलदारी का काम करता था.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अरविंद का छोटा भाई साहब सिंह आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ 15-16 अपराध दर्ज हैं. वो मोहल्ले के संत रविदास मंदिर के बाहर बैठा था, तभी उसका विवाद करीबी रिश्तेदार जीवन लाल अहिरवार, प्रभु दास अहिरवार, छोटू कमलेश, बाबू, अर्जुन और अन्य से हो गया.

लोहे की रॉड और खपचे से किया हमला

इसी दौरान बीच-बचाव करने अरविंद पहुंचा तो इन लोगों ने उस पर लोहे की रॉड और खपचे ( पान- सब्जी काटने की कैंची) से हमला कर दिया. घटनाक्रम का मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल से वीडियो बना लिया. मोती नगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत के अनुसार, घटनाक्रम शनिवार रात करीब 7:30 से 8 बजे के बीच का है.

मौके पर ही हो गई युवक की मौत

आरोपियों में से कमलेश और छोटू को छोड़कर बाकी सब पुलिस की हिरासत में हैं. प्रारंभिक रूप से जानकारी मिली है कि आरोपी जीवन की लड़की की शादी में साहब और अरविंद ने कोई विवाद किया था. जिसके बाद से दोनों परिवारों में रंजिश चल रही थी. प्रभुदास, अरविंद और साहब की मां आपस में बहनें हैं. दोनों ही नजदीकी रिश्तेदार हैं. अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई.

मामले की जांच जारी

आरोपियों में एक बाबू अहिरवार वायुसेना का कर्मचारी बताया जा रहा है. फिलहाल वह भी पुलिस की हिरासत में में है. टीआई राजपूत के अनुसार मामले की जांच जारी है. मौके से फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही हैं. घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है. जांच जारी है.

Loving Newspoint? Download the app now