नमस्कार दोस्तों सवालों भरे लेख मैं आपका स्वागत है आज हम आपके सामने कुछ नए प्रश्न लेकर आए हैं जिनका उत्तर आप जान सकेंगे। बचपन में अपने पक्षियों को तो बहुत पानी पिलाया होगा किंतु क्या आप जानते हैं कि पृथ्वी पर एक ऐसा भी पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है किसी और पानी को नहीं पीता। यदि आपको उसका उत्तर पता है तो हमें उसका जवाब कमेंट में दीजिए अन्यथा हमारे इस लेख के माध्यम से आप इसका उत्तर जान सकेंगे आइए जानते हैं वह कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है।
1. किस देश ने 918 किलो की खिचड़ी के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया है ?
जवाब – भारत ने ये रिकॉर्ड बनाया हुआ है।
2. सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है ?
जवाब – हिरण की सबसे बड़ी आँखे होती है।
3. अमेरिका द्वारा प्रथम परमाणु बम कब गिराया गया था ?
जवाब – 6 अगस्त, 1945 ई. में गिराया गया था।
4. विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था ?
जवाब – क्रोम्पटन ने विद्युत प्रेस का आविष्कार किया था।
5. विजय स्तंभ कहाँ स्थित है ?
जवाब – चित्तौड़गढ़ में स्तिथ है।
6. कौन-सा शहर चोल राजाओं की राजधानी था ?
जवाब – तंजौर का सेहर चोल राजाओ की राजधानी था।
7. रानी पद्मनी का नाम खिलजी की चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है रानी पद्मनी किसकी पत्नी थीं ?
जवाब – राणा रतन सिंह की पत्नी थी महारानी पद्मावती।
8. एक रुपये का नोट कौन जारी करता है ?
जवाब – वित्त मंत्रालय जारी करता है।
9. ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है ?
जवाब – चातक एक ऐसा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है।
10. वह कौन सा देश है जिसने पहली बार फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है ?
नोट:- इस सवाल का उत्तर हमें नीचे कमेंट में अवश्य दें हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा एवं आप हमारे लेखों से रुचि लेकर पढ़ते हैं आप अपना सहयोग हमारे साथ बनाए रखें धन्यवाद।
You may also like
Rajasthan: रंधावा का नरेश मीणा पर तीखा तंज,कहा-ट्विटर पर एमएलए पैदा नहीं होते,उनका ट्वीट नहीं देख कर दी गलती
विमेंस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की पहली हार पर जमकर भड़की कप्तान हरमनप्रीत कौर, कह डाली ये बड़ी बात
चंडीगढ़: आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार खुदकुशी मामले में मुख्य सचिव और डीजीपी को एनसीएससी का नोटिस
बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण की सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 17 अक्टूबर तक भरे जाएंगे नामांकन
छत्तीसगढ़ के 1.59 लाख पात्र माताओं-बहनों को मिलेगा उज्ज्वला योजना का लाभ